भागलपुर : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) में चल रहे कौन बनेगा बाहुबली प्रतियोगिता 15 जून तक है, जिसमें सभी ग्रामीण डाक सेवक भाग ले रहे हैं. इसमें आइपीपीबी शाखा के प्रथम 10, सूबे के प्रथम पांच एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 10 व प्रथम तीन डाक परिमंडल के ग्रामीण डाक सेवकों को विशेष पुरस्कार से नवाजा जायेगा.
डाक अधीक्षक अरविंद कुमार के अनुसार ग्रामीण डाक सेवकों को बैंकिंग सेवा प्रदाता के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है और सफल प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें एक प्रमाण पत्र, 500 रुपये का पुरस्कार डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में दिया जायेगा. दो लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जायेगा. सरकार ने आइपीपीबी की शाखाओं, सेवा केंद्रों व डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा को देख पीएफएमएस के माध्यम से सभी प्रकार की सब्सिडी, डीबीटी भुगतान के लिए आइपीपीबी को अधिकृत किया है.