11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व बिहार में माॅनसून का प्रवेश 20 जून तक, प्री माॅनसून की बारिश 25% कम

भागलपुर : भागलपुर समेत पूर्वी बिहार के विभिन्न जिलों में माॅनसून का प्रवेश 20 जून तक होने का अनुमान बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने लगाया है. विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दो साल से पूर्वी बिहार में माॅनसून का प्रवेश 18-20 जून के बीच हो रहा है. माॅनसून […]

भागलपुर : भागलपुर समेत पूर्वी बिहार के विभिन्न जिलों में माॅनसून का प्रवेश 20 जून तक होने का अनुमान बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने लगाया है. विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दो साल से पूर्वी बिहार में माॅनसून का प्रवेश 18-20 जून के बीच हो रहा है. माॅनसून 15 दिन देरी से भागलपुर तक पहुंचेगा.

अबतक माॅनसून केरल तट पर प्रवेश नहीं कर पाया है. जबकि 31 मई से एक जून के बीच यह केरल में प्रवेश करता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 6-7 जून तक माॅनसून केरल में प्रवेश करेगा. ऐसे में इसे भागलपुर तक पहुंचने में दो सप्ताह लग जायेगा.
टीएमबीयू के पीजी भूगोल विभाग के पूर्व एचओडी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि 15 दिन माॅनसून लेट होगा. इसका मुख्य कारण बारिश व नमीयुक्त तूफान के कारण कम दबाव का क्षेत्र कम हो गया. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी होकर बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल में 20 जून तक माॅनसून आयेगा. इसका तय समय 5-7 जून है.
वहीं, केरल में मानसून 5 जून तक दस्तक देगा. केरल में मानसून प्रवेश का समय एक जून है. उन्होंने बताया कि भारत में गर्मी, माॅनसून व ठंड का मौसम 15 दिन आगे खिसक गया है. यह ट्रेंड बीते 10 वर्षों से देखने को मिल रहा है. कंपकंपाती ठंड दिसंबर की बजाय जनवरी में होती है. 5 अप्रैल से लू चलती थी, जो 15 दिन आगे खिसक गया है, यही स्थिति माॅनसून की भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें