अंतरराज्यीय मानव तस्करी से जुड़ा है मामला
Advertisement
घोघा से अपहृत नाबालिग बरामद
अंतरराज्यीय मानव तस्करी से जुड़ा है मामला 17 फरवरी की घटना, 21 मार्च को हुई प्राथमिकी कहलगांव : घोघा सहायक थाना अंतर्गत एक गांव से अपहृत नौ वर्षीय नाबालिक लड़की को कहलगांव पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया है. उक्त जानकारी कहलगांव एसडीपीओ मनोज कुमार सुधांशु ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में दी. […]
17 फरवरी की घटना, 21 मार्च को हुई प्राथमिकी
कहलगांव : घोघा सहायक थाना अंतर्गत एक गांव से अपहृत नौ वर्षीय नाबालिक लड़की को कहलगांव पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया है. उक्त जानकारी कहलगांव एसडीपीओ मनोज कुमार सुधांशु ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में दी. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त मामले में ट्रेनी आइपीएस सह कहलगांव थानाध्यक्ष विनीत कुमार और तकनीकी सेल की मदद से लड़की को पुलिस ने राज्य के बाहर अन्य प्रदेश से बरामद की है.
उन्होंने कहा कि यह मानव तस्करी से जुड़ा मामला है. इसमें अंतरराज्यीय गिरोह के लोग सक्रिय हैं. इस गिरोह का मुख्य सरगना संतोष मंडल एकचारी थाना-रसलपुर सहित दो शातिर महिला कविता कुमारी व सोनी कुमारी को पुलिस ने 28 मार्च को ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिसका संपर्क बिहार के अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश से जुड़ा है. हालांकि इस गिरोह में शामिल कुछ अन्य लोगों की पुलिस को तलाश है. एसडीपीओ ने कहा कि नाबालिक का जुवैनाइल कोर्ट में बयान व मेडिकल जांच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement