29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाउन हॉल बना अखाड़ा : किसी ने फेंकी माइक, तो किसी ने लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

भागलपुर : जिला का टाउन हॉल शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे अखाड़ा बन गया, जब पंचायत प्रतिनिधियों को मौजूद पर्यवेक्षक ने बोलने से रोक दिया. पर्यवेक्षक ने नवगछिया के एक पंचायत प्रतिनिधि के बोलते समय साउंड बॉक्स ऑफ कर दिया, इस पर अन्य प्रतिनिधि भड़क गये. करीब घंटेभर तक माइक फेंका-फेंकी चलता रहा और आक्रोशित […]

भागलपुर : जिला का टाउन हॉल शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे अखाड़ा बन गया, जब पंचायत प्रतिनिधियों को मौजूद पर्यवेक्षक ने बोलने से रोक दिया. पर्यवेक्षक ने नवगछिया के एक पंचायत प्रतिनिधि के बोलते समय साउंड बॉक्स ऑफ कर दिया, इस पर अन्य प्रतिनिधि भड़क गये. करीब घंटेभर तक माइक फेंका-फेंकी चलता रहा और आक्रोशित प्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया.

उन्होंने आरोप लगाया कि आये हुए पर्यवेक्षक व सरकारी कर्मी समस्या सुनने के बदले अपनी बात थोप रहे हैं. सात निश्चय में जो समस्याएं आ रही हैं, उनके निराकरण पर ही विकास का काम संभव है. यह बात पयर्वेक्षक व अन्य सुनने को तैयार नहीं हैं. हंगामे के कारण शाम पांच बजे तक चलनेवाली मीटिंग डेढ़ बजे ही खत्म हो गयी.

पंचायत प्रतिनिधियों ने लगाये ये आरोप
टाउन हॉल की मीटिंग की विधिवत जानकारी नहीं दी गयी. अचानक गुरुवार को एक बजे दोपहर में फोन करके पंचायत प्रतिनिधि को आमंत्रण मिला. मीटिंग के शुरू होने पर पर्यवेक्षक व अन्य सरकारी कर्मी उनसे चेक बुक, रजिस्टर मांगने लगे, जो लेकर आने के लिए नहीं कहा गया था. वार्ड क्रियान्वयन समिति के सदस्य पैसे के ऑडिट को लेकर एक्सपर्ट नहीं है, फिर भी उनसे ऑडिट कराने के लिए कहा जा रहा है.
कई दलाल किस्म के लोग ऑडिट की रिपोर्ट सही कराने के एवज में रिश्वत की पेशकश कर रहे हैं. वे डरा रहे हैं कि उनका ऑडिट सही कर दिया जायेगा, जिससे वे कार्रवाई से बच जायेंगे. जब सात निश्चय का पैसा भेजा गया तो सिर्फ काम कराने का दबाव दिया गया. इसको लेकर शुरूआत में कोई दिशा निर्देश नहीं था कि किस तरह पैसा खर्च करना है. अब नियम के तहत पैसे के खर्च का हिसाब-किताब मांग रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधि पर सात दिनों के अंदर ऑडिट कराने वरना कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं. वार्ड समिति ने कहा कि उन्हें 12 लाख में 100 घरों में पानी और पीएचइडी को 42 लाख रुपये में 100 घर में पानी देने का टास्क दिया है
प्रधान सचिव को शाम में नहीं गयी रिपोर्ट
पंचायतीराज के प्रधान सचिव ने शुक्रवार की शाम को मीटिंग के बारे में जानकारी देने को कहा था. हंगामा के कारण रिपोर्ट मुख्यालय को नहीं भेजा जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें