भागलपुर: शाहकुंड के रमणी बहियार में मुठभेड़ में शहीद शाहकुंड थाना के दारोगा अविनाश कुमार का मंगलवार को उनके पैतृक गांव नौवागढ़ी के मनियारचक गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. छोटे भाई मनोज कुमार ने मुखाग्नि दी. इससे पूर्व सुबह में भागलपुर पुलिस लाइन में शहीद का पार्थिव शरीर लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इसमें निवर्तमान आइजी जितेंद्र कुमार, डीआइजी संजय सिंह समेत सैकड़ों पुलिस अफसर शामिल हुए. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ दारोगा के पैतृक गांव भेज दिया गया. वहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गयी. शव के गांव पहुंचते ही सबकी आंखें नम हो गयी. पत्नी प्रीति की रो-रो कर बुरा हाल था. तीन साल की पुत्री चीकू भी अपने पापा के बारे में सबसे पूछ रही थी.
पुलिस कर्मियों ने की आर्थिक सहायता : शहीद दारोगा के परिजनों को सरकारी मुआवजा मिलने पर काफी बिलंव होगा. इस कारण तत्काल भागलपुर जिले के पुलिस अफसरों ने आपस में चंदा कर एक मोटी
भागलपुर में सलामी
रकम दारोगा के परिजनों को सहायता राशि के रूप में दी. उधर, डीआइजी संजय सिंह ने मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस कांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दारोगा को गोली मारने वाले दो शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.