भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त सभागार में मंगलवार को भागलपुर शहरी क्षेत्र में शुरू हो रहे 525 करोड़ रुपये के जलापूर्ति योजना के बारे में जब प्रोजेक्टर पर बुडको के अधिकारी नगर निगम के पार्षदों को जानकारी दे रहे थे, तभी कुछ पार्षद भड़क गये और खड़े होकर कहने लगे भाई इ प्रजेंटेशन बहुत पहले भी कई बार देख लिया है.
अब बताइये पाइप लाइन कब बिछाया जायेगा और जलमीनार बनने का काम कब शुरू होगा. बुडको के अधिकारी जैब बटर जो अंगरेजी में प्रोजेक्ट के बारे जानकारी दे रहे थे तभी पार्षदों ने कहा कि भाई इसे जल्दी से खत्म करे और यह बताये कि यह प्रोजेक्ट कब से शुरू होगा. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन की नेतृत्व में यह बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें डिप्टी मेयर, नगर सचिव व पार्षद उपस्थित थे.
पार्षद बैठक में एक ही बात कर रहे थे कि पाइप लाइन बिछाने का काम कब शुरू होगा. मौके पर पार्षद मो मेराज, पार्षद प्रतिनिधि पप्पू यादव, मो महबूब आलम, देवाशीष बनर्जी, विजय नारायण सिंह ने कहा कि हमलोगों को यह सब नहीं दिखाये और बताये कि पानी शहर के लोगों को मिलेगा. पार्षद मेराज ने कहा कि यह बताइये कि जल मिनार कहां-कहां बनेगा, यह सब दिखाने का कोई मतलब ही नहीं है.
जब पार्षदी ही नहीं रहेगी, तो योजना का क्या काम
बैठक में एक पार्षद प्रतिनिधि ने बुडको के अधिकारियों को कहा कि भाई प्रोजेक्ट कब तक पूरा होगा. जनता प्यासी है, जब पार्षदी ही नहीं बचेगा तो इस प्रोजेक्ट से क्या फायदा. महिला पार्षद भी इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने के बारे में कही. बैठक में बुडको के कंसल्टेंट काली शंकर घोष ने कहा कि हमलोग चाहते है कि जल्द काम शुरू हो. सात दिनों के अंदर बुडको व इस काम को कराने वाले कांट्रेंक्टर के साथ साइन होगा. तीन महीने में कंपनी के लोग अपने सभी व्यवस्था को यहां पर लाना शुरू कर देंगे. बैठक में डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि अभी तक इस जलापूर्ति योजना को लेकर जल मिनार के लिए अभी तक एनओसी नहीं मिला है. बैठक को नगर आयुक्त व नगर सचिव देवेंद्र सुमन ने संबोधित किया और जलापूर्ति योजना के बारे में जानकारी दी.