भागलपुर: आर्थिक अपराध विभाग की तीन सदस्यीय टीम निलंबित एडीएम जयश्री ठाकुर की संपत्ति का पता लगाने के लिए भागलपुर पहुंची. टीम में एक डीएसपी व दो इंस्पेक्टर शामिल थे. तिलकामांझी पुलिस के सहयोग से टीम ने जयश्री ठाकुर के घर की विडियोग्राफी और फोटोग्राफी की.
सूत्रों ने बताया कि तिलकामांझी थाना क्षेत्र में निलंबित एडीएम के एक और घर का पता चला है. पुलिस के सहयोग से टीम ने घर के आसपास लोगों से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा की.
भागलपुर से जांच-पड़ताल करने के बाद टीम बांका, बौंसी भी गयी. बताया जाता है कि बांका जिले में जयश्री ठाकुर का पैतृक आवास है. वहां के मकान की भी टीम ने विडियोग्राफी और फोटोग्राफी की. जयश्री ठाकुर पर आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने का आरोप है. ठाकुर के खिलाफ आर्थिक अपराध विभाग जांच कर साक्ष्य जुटा रहा है.