Advertisement
जिले से सटे इलाके में फैल रहा है कालाजार, सदर में मरीज भर्ती
भागलपुर : जिले के सटे इलाके में कालाजार तेजी से पांव पसार रहा है. सदर अस्पताल में अब तक दो मरीज भर्ती हो चुके हैं. बेहद धीमी गति से कालाजार का वायरस लोगों को अपना शिकार बनाता है. इससे शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. शुरुआत में लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते […]
भागलपुर : जिले के सटे इलाके में कालाजार तेजी से पांव पसार रहा है. सदर अस्पताल में अब तक दो मरीज भर्ती हो चुके हैं. बेहद धीमी गति से कालाजार का वायरस लोगों को अपना शिकार बनाता है. इससे शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है.
शुरुआत में लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं, जिससे यह बीमारी घातक हो जाती है. सुलतानगंज निवासी रोहित कुमार पिछले दस दिन से इस रोग से पीड़ित है. सदर अस्पताल में जांच के बाद इस रोग का पता चला.
जब तक इलाज आरंभ होता उससे पहले ही कमजोरी का शिकार हो गया. वहीं राजमहल से आये मरीज बढ़कू मंडल पिछले एक माह से बीमारी से ग्रसित हैं. इसके शरीर में रोग के कारण खून की कमी हो गयी है. अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है. सदर अस्पताल में इस रोग की दवा उपलब्ध है.
बीमारी के लक्षण
शरीर में हमेशा बुखार रहना.
भूख कम लगना और वजन गिरना.
त्वचा में खुजली के साथ जलन होना.
लीवर का आकार बढ़ जाना.
कमजोरी लगना, बार बार खांसना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement