Advertisement
वृद्ध को थाने का बड़ा बाबू बन रोका, 11 हजार ठग लिया
भागलपुर : थाने का बड़ा बाबू बन बुधवार दोपहर खरीक थाना अंतर्गत बदरी गांव निवासी उमेश यादव से 11000 हजार रुपया ठग लिया गया. मामला तिलकामांझी थाना के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप का है. घटना की जानकारी वृद्ध उमेश ने थाना प्रभारी को दी. पुलिस ठग की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज […]
भागलपुर : थाने का बड़ा बाबू बन बुधवार दोपहर खरीक थाना अंतर्गत बदरी गांव निवासी उमेश यादव से 11000 हजार रुपया ठग लिया गया. मामला तिलकामांझी थाना के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप का है. घटना की जानकारी वृद्ध उमेश ने थाना प्रभारी को दी. पुलिस ठग की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
उमेश यादव ने बताया अपनी बेटी कृष्णा देवी का एलआइसी प्रीमियम भरने बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने एलआइसी ब्रांच आ रहे थे. सड़क पर गलत दिशा से जा रहे थे. तभी मेरे सामने एक आदमी आया. इसने खुद को थाने का बड़ा बाबू बताते हुए अपना नाम महेश यादव बताया. फिर इसने पूछताछ करना आरंभ किया.
हमने इससे कहा प्रीमियम भरने आये है और पास में 11 हजार रुपया है. काम होने के बाद वापस चले जायेंगे. हमें जाने दे. महेश यादव ने हमसे कहा कि गलत दिशा में पैदल आप जा रहे थे. यह गैर कानूनी है. थाना चल कर जुर्माना भरना होगा. यह कहते हुए वह मुझे पकड़ कर मुंदीचक की ओर लेकर जाने लगा.
पोस्ट ऑफिस के समीप वाली गली में महेश ने मुझे चाटा मारते हुए जेब से रुपया निकाल लिया. डर से हम चिल्ला भी नहीं पा रहे थे. हमें लगा पुलिस का आदमी है कहीं केस ना करे दे. हम लोग भीखनपुर चौक पहुंचे. यहां महेश ने मुझे पानी लाने के लिए दुकान भेजा. पानी लेकर वापस आये तो महेश भाग चुका था. वहीं थाना प्रभारी संजय सत्यार्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement