18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के लिए खरीदे गये विमान

भागलपुर: भागलपुर से पटना व गया के लिए हवाई सेवा शुरू करने जा रही स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड ने भागलपुर के लिए विमान की खरीदारी कर ली है. सेसन कारवां नामक यह विमान भागलपुर आने के लिए रविवार को ही अमेरिका से उड़ान भर चुका है. सात दिन के अंदर यह स्वदेश पहुंच जायेगा. पर […]

भागलपुर: भागलपुर से पटना व गया के लिए हवाई सेवा शुरू करने जा रही स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड ने भागलपुर के लिए विमान की खरीदारी कर ली है. सेसन कारवां नामक यह विमान भागलपुर आने के लिए रविवार को ही अमेरिका से उड़ान भर चुका है. सात दिन के अंदर यह स्वदेश पहुंच जायेगा.

पर यहां के एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू करवाने के लिए अब तक कोई तैयारी नहीं की गयी है. न तो रनवे के कालीकरण का कार्य पूरा हो सका है और न ही चहारदीवारी निर्माण का. जिला प्रशासन ने भी उड़ान भरने के लिए अभी तक विमानन कंपनी को एनओसी नहीं दी है. ऐसे में सवाल उठता है कि विमान के भारत पहुंच जाने के बाद उसका क्या होगा? भागलपुर के लोगों को हवाई सुविधा से दूर रखने के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है?

स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि 30 मई से 15 जून के बीच भागलपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की तिथि निर्धारित की गयी है. पर अब तय समय में उड़ान मुश्किल लग रहा है.

पटना व भागलपुर समेत आसपास के कई शहरों से हवाई सेवा शुरू करने के लिए एफआइपीबी से पहले ही एनओसी मिल चुकी है. भागलपुर से उड़ान भरने के लिए सुरक्षाकर्मी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, इलेक्ट्रिसिटी, लॉन, पानी आदि की आवश्यकता है. यहां के जिलाधिकारी ने इसके लिए बिहार सरकार को पत्र भी लिखा है, पर अभी तक सुविधाएं नहीं मिल पायी है. डीएम की अनुमति मिलते ही हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. कंपनी का पायलट अमेरिका से ट्रेनिंग लेकर आ चुका है. विदित हो कि छोटा हवाई जहाज होने के कारण यह 13 हजार फीट की ऊंचाई तक ही उड़ान भरने में सक्षम है. 600 से 700 किमी उड़ान भरने के बाद इसे लैंड कराना पड़ता है.

रात के लिए कार्गो एयर क्राफ्ट रहेगा तैयार
रात्रि सेवा में मेडिकल इमरजेंसी के लिए कार्गो एयर क्रॉफ्ट भागलपुर में तैनात रहेगा. यह एयरोप्लेन भाड़ा विमान, माल वाहक विमान, एयर लिफ्टर व कार्गो जेट के रूप में जाना जाता है. इसमें माल लोड करने के लिए एक या उससे अधिक बड़े दरवाजे होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें