भागलपुर: सफलता के लिए कड़ी मेहनत, सच्ची लगन व इच्छाशक्ति की जरूरत होती है. छात्रों को सफल होने के लिए उनका बेसिक कांसेप्ट क्लियर होना चाहिए. उन्हें वेकेशनल डायरेक्शन में मेहनत करना होगा.
सफलता कोई शॉर्ट कट तरीका नहीं है. दसवीं की परीक्षा देने के बाद छात्रों को समय बरबाद नहीं करना चाहिए. उक्त बातें अचिवर्स प्वाइंट के निदेशक जीडी ज्ञानी ने प्रभात खबर कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित ऑनलाइन कैरियर काउंसेलिंग के दौरान कही. उन्होंने बताया कि एजुकेशन अवेयरनेस की कमी के कारण बहुत सारे स्टूडेंट्स पटना, दिल्ली, कोटा, इलाहाबाद आदि का रुख कर लेते हैं. ऐसा करना बेकार है. आइआइटी व मेडिकल के क्षेत्र में तैयारी करने के लिए बेहतर दिल्ली या इलाहाबाद जाकर अच्छे संस्थान ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन भागलपुर में भी रह कर तैयारी संभव है. ऑनलाइन कैरियर काउंसेलिंग में भागलपुर व आसपास के कई जिलों से आये स्टूडेंट्स के सवालों के उन्होंने जवाब दिये.
प्रश्न. मैं +2 में गणित विषय लेकर पढ़ाई कर रहा हूं. यूपीएससी की तैयारी कर सकता हूं ?गौरव कुमार सिन्हा, पूर्णिया
उत्तर. पहले ग्रेजुएट होना होगा. इसके बाद दिल्ली या इलाहाबाद जाकर अच्छे संस्थान को ज्वाइन किया जा सकता है. इंटरनेट पर कोचिंग संस्थान के बारे में जानकारी ली जा सकती है.
प्रश्न मेडिकल की तैयारी करना चाहता हूं. इसके लिए क्या करना होगा ?मो सलाम अनवर, डोमरी घाट, खगड़िया
उत्तर. अच्छे मार्क्स के लिए पहले +2 की तैयारी करें. बेसिक कांसेप्ट के लिए एनसीआरटी की बुक अवश्य पढ़ें. रेफरेंस बुक के लिए एबीसी या प्रदीप पब्लिकेशन की बुक पढ़ सकते हैं.
प्रश्न. मैं +2 के सेकेंड इयर का स्टूडेंट हूं. बैंकिंग की तैयारी करने के लिए क्या करना होगा. किस इंस्टीच्यूट में जायें ? गोपाल कुमार, सुपौल
उत्तर. +2 में 60 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट को बैंकिंग क्षेत्र में प्राथमिकता मिलती है. पटना जा कर अच्छे इंस्टीच्यूट में तैयारी किया जा सकता है. भागलपुर में भी अच्छे-अच्छे संस्थान है, जहां बैंकिंग की तैयारी कर सकते हैं.
प्रश्न. मैं एससी कोटे का छात्र हूं. जेइइ एडवांस में सम्मिलित होने के लिए क्या जरूरी है? विवेकानंद, कटिहार .
उत्तर. जेइइ एडवांस में वही स्टूडेंट सम्मिलित हो सकते हैं. जो आइटी मेन में क्वालिफाइ है और अपने बोर्ड के टॉप-20 प्रसेंटाइल में आते हैं, वही स्टूडेंट जेइइ एडवांस में आ सकते हैं.
प्रश्न. मैं एनडीए करना चाहता हूं. इसके लिए कौन सा विषय रखें, उम्र क्या होनी चाहिए ? सन्नी राज, पूर्णिया
उत्तर. एनडीए के लिए पहले +2 में गणित करना होगा. +2 में डिस्टिंक्शन मार्क्स लाना होगा, तभी प्राथमिकता मिलेगी. फिजिक्स व गणित विषय में अच्छा करना होगा. इसके लिए एनसीआरटी बुक की मदद ली जा सकती है.
फिजिक्स में एचसी वर्मा, गणित में केसी सिन्हा के बुक को पढ़ सकते हैं. अलग से गाइड भी आती है. उपकार पब्लिकेशन की बुक लेकर अध्ययन किया जा सकता है. इससे मदद मिलेगी. उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए.
प्रश्न. दसवीं में अच्छा रिजल्ट के लिए कौन सा बुक पढ़ना चाहिए? प्रशांत कुमार, सुपौल
उत्तर. दसवीं में अच्छा रिजल्ट लाने के लिए एनसीआरटी की बुक पढ़ सकते हैं. रिफरेंस बुक को भी अलग से रखा जा सकता है. गणित में केसी सिन्हा की बुक पढ़ें. इससे अच्छा मार्क्स आयेगा.
प्रश्न. आइआइटी के लिए एक साल छोड़ा जा सकता है?प्रिया, बरारी
आइआइटी के लिए एक साल छोड़ कर तैयारी कर सकती हैं. बाहर जाकर या भागलपुर में रह कर भी तैयारी किया जा सकता है. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. कई इंस्टीच्यूट हैं. फिजिक्स में एचसी वर्मा के बुक की जरूर मदद लें. इनऑर्गेनिक के लिए एनसीआरटी की बुक पर्याप्त है.
प्रश्न. आइटी करना बेहतर होगा हिंदी माध्यम से या अंगरेजी माध्यम से ? गोपेश कुमार, हवाई अड्डा, भागलपुर
उत्तर. अंगरेजी माध्यम से आइटी करना बेहतर होगा, इससे मदद मिलेगी. अच्छे बुक अंगरेजी माध्यम में है. आइटी का प्रश्न के साथ-साथ प्रैक्टिस सेट जरूर बनायें.