19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क बनाने के लिए 4 साल 49 दिन निर्धारित, 258 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा घोघा-पंजवारा हाइवे

ब्रजेश, भागलपुर : घोघा से पंजवारा तक 43.35 किमी स्टेट हाइवे-84 के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. हाइवे का निर्माण अगले माह से शुरू होगा. टेंडर एमजीआर कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फाइनल हुआ और उन्हें वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है.स्टेट हाइवे के निर्माण पर करीब 258.41 करोड़ खर्च […]

ब्रजेश, भागलपुर : घोघा से पंजवारा तक 43.35 किमी स्टेट हाइवे-84 के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. हाइवे का निर्माण अगले माह से शुरू होगा. टेंडर एमजीआर कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फाइनल हुआ और उन्हें वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है.स्टेट हाइवे के निर्माण पर करीब 258.41 करोड़ खर्च होंगे. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से 43.35 किमी रोड का दो भागों में टेंडर निकाला गया था.
दोनों भाग के रोड के लिए सबसे कम बिड रोड पर उक्त कांट्रैक्टर के नाम से ही फाइनेंसियल बिड खुला और उन्हें निर्माण कराने की जिम्मेदारी सौंपी है. स्टेट हाइवे का निर्माण कार्य भी दो भागों में घोघा की ओर से 0 से 21 किमी एवं किमी 21 से किमी 43.35 में होगा. दोनों भाग में स्टेट हाइवे को बनाने के लिए 821-821 दिन यानी, कुल चार साल 49 दिन निर्धारित किया गया है. सड़क चौड़ीकरण के साथ मजबूतीकरण कार्य होगा.
टेंडर लेने में विफल हुईं कई एजेंसियां
घाेघा से पंजवारा तक 43.35 किमी स्टेट हाइवे के लिए पहले भाग 0 से किमी 21 के लिए तीन कांट्रैक्टर मेसर्स एमजी, केइपीएल-एसआरइ-एआइपीएल (जेवी) एवं भागलपुर के राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने टेंडर डाला था. फाइनेंसियल बिड का टेंडर जब खुला तो इसमें सबसे कम बिड रेट एमजी कांट्रैक्टर का निकला.
यानी, टेंडर राशि से 18.44 करोड़ कम पर यानी, 135.20 करोड़ से सड़क बनायेगी. इस वजह से बाकी के दोनों कांट्रैक्टर टेंडर लेने में विफल साबित हुए. यही हाल दूसरे भाग किमी 21 से किमी 43.35 का रहा. इसमें भी उक्त कांट्रैक्टर ने टेंडर डाला था और फाइनेंसिल बिड में सबसे कम रेट पर एमजी कांट्रैक्टर का ही चयन हुआ है. क्योंकि 26.85 करोड़ कम में रोड बनाने के लिए तैयार हुए हैं.
211.44 करोड़ से बनने वाली अकबरनगर-अमरपुर स्टेट हाइवे का टेंडर रद्द
अकबरनगर से अमरपुर तक 29.304 किमी स्टेट हाइवे-85 का भी चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य होना है. इस पर 211.44 करोड़ खर्च आयेगा. इसका निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड करायेगा. टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही थी मगर, किसी ने टेंडर नहीं डाला. इस कारणवश टेंडर रद्द कर दिया गया है. स्टेट हाइवे का दोबारा टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
45 करोड़ कम राशि से होगा हाइवे निर्माण
घोघा से पंजवारा तक स्टेट हाइवे का निर्माण 258.41 करोड़ से होगी, जो टेंडर राशि से 45.39 करोड़ कम है. यानी, हाइवे का निर्माण 45.39 करोड़ कम राशि से होगी. टेंडर राशि 303.80 करोड़ निर्धारित था.स्टेट हाइवे का निर्माण कार्य भी दो भागों में घोघा की ओर से 0 से 21 किमी एवं किमी 21 से किमी 43.35 में होगा.
घोघा से पंजवारा स्टेट हाइवे-84 का टेंडर फाइनल हो गया है. चयनित कांट्रैक्टर के नाम वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. अगले माह से काम शुरू होने की प्रबल संभावना है. वहीं अकबरनगर-अमरपुर स्टेट हाइवे-85 का भी निर्माण होगा. री-टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. ये हाइवे बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड से बनेगा.
रामसकल सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें