21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : गुजराती धुन पर डांडिया की धूम, सात प्रदेशों की दिखी संस्कृति

भागलपुर : नवरात्र पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से शनिवार को होटल वैभव में डांडिया का आयोजन किया गया. शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ. मातारानी के सामने ज्योति प्रज्वलित कर दीपोत्सव हुआ और मां दुर्गा की स्तुति हुई. गुजराती गानों की धुन पर सबने खूब डांडिया नृत्य और सात्विक अल्पाहार का आनंद […]

भागलपुर : नवरात्र पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से शनिवार को होटल वैभव में डांडिया का आयोजन किया गया. शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ. मातारानी के सामने ज्योति प्रज्वलित कर दीपोत्सव हुआ और मां दुर्गा की स्तुति हुई. गुजराती गानों की धुन पर सबने खूब डांडिया नृत्य और सात्विक अल्पाहार का आनंद लिया.
डांडिया में खास बात रही कि सात प्रदेशों की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सात महिलाओं ने परिधान धारण किया. समापन बेस्ट डांस, बेस्ट हेयर, बेस्ट स्टाइल, बेस्ट ड्रेसिंग, सुंदर आंख, खूबसूरत चेहरा, बेस्ट डांस, खूबसूरत मुस्कान, बेस्ट चाइल्ड डांसर को पुरस्कृत कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षा शोभा खेतड़ीवाल, सचिव पद्मा बाजोरिया, कोषाध्यक्ष निम्मी ने किया.
कार्यक्रम में अनुदिता पोद्दार, सुनीता भुवानिया, वीणा अग्रवाल, कुसुम मावंडिया, लक्ष्मी साह, स्वाति झुनझुनवाला का योगदान रहा. मौके पर पुष्पा महेशका, सरोज जैन, सुशीला केजरीवाल, निशा सर्राफ, कांता मावंडिया, किरण केडिया, जूही केजरीवाल, अरुणा सिंहानिया, सुनीता सर्राफ, मंजू टिबड़ेवाल, सारिका खेतड़ीवाल, नीलम डालमिया उपस्थित थे.
डांडिया प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता का खिताब पायल, कोमल सोनी, दिव्या मिश्रा, श्वेता सुमन, देवयानी शर्मा ने अपने नाम किया. रिया वर्मा को लायनेस डांडिया प्रिंसेज, नीतू को डांडिया क्वीन, डांस के लिए अवनी सचदेवा, कौशिकी, रश्मि साह, संगीता मिश्रा, पारूल भुवानिया, दीपा कश्यप, ड्रेस के लिए पल्लवी शर्मा, मुनमुन तुलस्यान, पलक शर्मा, तृप्ति शर्मा, जिया गोस्वामी, चांदनी, झुंपा भगत, स्वाती व इशिका अग्रवाल ने खिताब जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें