27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट में नहीं मिला वारंटी नाजिर, पकड़ने आयी खरीक पुलिस लौटी

भागलपुर : जिला कलेक्ट्रेट में खरीक प्रखंड में इंदिरा आवास में गड़बड़ी करने के आरोपित सामाजिक सुरक्षा कोषांग में वारंटी नाजिर ब्रजेश कुमार को पकड़ने के लिए बुधवार को खरीक थाना की पुलिस आयी, मगर वह उक्त कार्यालय में नहीं मिला. इस कारण खरीक पुलिस बैरंग लौट गयी. कुछ दिन पहले भी पुलिस वारंटी नाजिर […]

भागलपुर : जिला कलेक्ट्रेट में खरीक प्रखंड में इंदिरा आवास में गड़बड़ी करने के आरोपित सामाजिक सुरक्षा कोषांग में वारंटी नाजिर ब्रजेश कुमार को पकड़ने के लिए बुधवार को खरीक थाना की पुलिस आयी, मगर वह उक्त कार्यालय में नहीं मिला. इस कारण खरीक पुलिस बैरंग लौट गयी. कुछ दिन पहले भी पुलिस वारंटी नाजिर को खोजने के लिए आयी थी. वर्ष 2010-11 व 2012-13 में प्रकाश मुनि व उनकी पत्नी दोनों को इंदिरा आवास का लाभ देने के मामले में तत्कालीन बीडीओ अरविंद कुमार व ब्रजेश कुमार सहित अन्य नामजद हैं.
खरीक पुलिस को कार्यालय में बताया गया कि नाजिर ब्रजेश कुमार ने अवकाश का आवेदन दे रखा है. उनके अवकाश आवेदन को सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रभारी अर्चना कुमारी ने स्वीकृति नहीं दी है. एक अन्य मामले में जगदीशपुर थाना में नामजद विधि विभाग के लिपिक दीपेंद्र कुमार भी अवकाश का आवेदन देकर नहीं आ रहा है. इस बारे में विधि शाखा के प्रधान लिपिक ने प्रमंडलीय आयुक्त के संभावित दौरे से पहले उक्त लिपिक के बदले एक अन्य की मांग की थी.
यह है नाजिर ब्रजेश कुमार का मामला
खरीक के ढोढिया दादपुर के प्रकाश मुनि की पत्नी ने वर्ष 2010-11 में इंदिरा आवास का आवेदन दिया. आवेदन के तहत आवास बनाने के लिए पहली व दूसरी किस्त जारी हुई. लेकिन उस किस्त से आवास नहीं बनाया गया. फिर वर्ष 2012-13 में प्रकाश मुनि ने इंदिरा आवास को लेकर आवेदन कर दिया. तभी तत्कालीन बीडीओ अरविंद कुमार व लिपिक ब्रजेश कुमार के हस्ताक्षर से पहली किस्त जारी हो गयी. इसके बाद आवास के किस्त जारी होने का सिस्टम बदल गया और वसुधा केंद्र से राशि देने का प्रावधान हुआ.
वसुधा केंद्र के संचालक पवन कुमार मंडल ने प्रकाश मुनि को दूसरी किस्त दे दी. इस मामले में एक ही परिवार के दो सदस्य को इंदिरा आवास आवंटित होने के मामले में खरीक थाना में तत्कालीन बीडीओ अरविंद कुमार, लिपिक ब्रजेश कुमार, पंचायत सचिव हरिश्चंद्र मंडल व वसुधा केंद्र संचालक पवन कुमार मंडल के खिलाफ मामला दर्ज हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें