भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मांगों को टालने का आरोप लगाते हुए छात्र समागम ने सीनेट की बैठक बाधित करने का गुरुवार को निर्णय लिया.
निर्णय से संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोमू राज ने विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया. राज का कहना था कि विरोध का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार पटना से आकर करेंगे. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि छात्र समागम व अन्य छात्र संगठनों की ओर से छात्र संघ चुनाव की लगातार मांग हो रही है, इसके लिए विश्वविद्यालय गंभीर है.
सत्र जुलाई से शुरू हो रहा है. नामांकन की प्रक्रिया के साथ-साथ छात्रों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए विवि पहल कर चुका है. सारे प्राचार्य व विभागाध्यक्षों को एक प्रपत्र भेजा जा रहा है. विवि स्तर से गंभीर प्रयास जारी है कि चुनाव सितंबर तक करा लिया जाये. पिछले पेंडिंग रिजल्ट के लिए जिम्मेवार पदाधिकारी पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.
एकेडमिक कैलेंडर तैयार हो गया है, इसी सत्र से लागू किया जायेगा. रिजल्ट 45 दिनों के अंदर दिया जा रहा है. प्रीपीएचडी का रिजल्ट भी 14 दिनों के अंदर दिया गया है. एसएम कॉलेज में बीएड में फीस वृद्धि नहीं की गयी है. सभी बीएड कॉलेजों में नामांकन हेतु एक साथ प्रवेश परीक्षा होगी. छात्र संगठनों से विवि के पदाधिकारी अनुरोध करते हैं कि सीनेट की बैठक बाधित न करें. विवि छात्रों के लिए है. छात्रों के हित में कार्य करता रहेगा. सहयोग से ही विवि आगे बढ़ेगा, तभी पठन पाठन व शोध का माहौल बनेगा.