गोपालपुर : इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा खतरे के निशान 31.60 मीटर को पार कर गयी है. गुरुवार को गंगा यहां 31.94 मीटर पर बह रही थी. इधर बिंदटोली गांव में 200 मीटर में हुए कटाव को रीस्टोर करने में एसडीओ के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. बुधवार को यहां निरीक्षण को आये एसडीओ ने गांव को बचाने के लिए 20 बड़ी नावों और छह सौ मजदूरों को लगा कर युद्धस्तर पर फ्लड फाइटिंग का काम कराने का निर्देश जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को दिया था. ग्रामीणों ने बताया कि सिर्फ चार-पांच बड़ी नावों के सहारे ही फ्लड फाइटिंग का काम कराया जा रहा है. विभाग के इस रवैये से ग्रामीणों में रोष है.
Advertisement
इस्माइलपुर व कहलगांव में गंगा खतरे के निशान के पार, कई गांवों में आयी बाढ़
गोपालपुर : इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा खतरे के निशान 31.60 मीटर को पार कर गयी है. गुरुवार को गंगा यहां 31.94 मीटर पर बह रही थी. इधर बिंदटोली गांव में 200 मीटर में हुए कटाव को रीस्टोर करने में एसडीओ के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. बुधवार को यहां निरीक्षण को […]
मुखिया ने विस्थापितों में बांटा चूड़ा-गुड़
गोपालपुर . बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत की मुखिया मीतू कुमारी ने अपने स्तर से बिंद टोली के विस्थापित परिवारों के बीच चूड़ा व गुड़ का वितरण कराया. यह जानकारी मुखिया पति अमर यादव ने दी.
नाव डूबी, बाल -बाल बचे ग्रामीण
गोपालपुर . इस्माइलपुर की कमलाकुंड पंचायत की कांटी धार में गुरुवार को एक नाव डूब गयी. उसपर सवार लोग बाल-बाल बच गये. नाव पर कांटी धार के सात-आठ लोग सवार थे. वे अभिया बाजार से दैनिक उपयोग के सामान खरीद कर अपने घर लौट रहे थे. अचानक नाव असंतुलित होकर डूब गयी. हालांकि सभी सुरक्षित निकल गये.
बैकंठपुर दुधैला में सात हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित : नारायणपुर . प्रखंड की बैकंठपुर दुधैला पंचायत बाढ़ से लगभग सात हजार की आबादी प्रभावित है. पंचायत बाढ़ से घिरी हुई है. लोग घर छोड़कर नाथनगर, सुल्तानपुर, शाहपुर में पलायन कर रहे हैं. समाजसेवी संजय भारती ने बताया कि लोग चौंकी के ऊपर चूल्हा रखकर भोजन बनाने को मजबूर हैं. प्रशासन की ओर से मुकुम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है. आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि सात दिनों तक बाढ़ रहने पर सरकारी लाभ दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement