Advertisement
शहर की एनएच भी होगी मोटरेबुल पर्यटक स्पॉट बनेगा सुलतानगंज घाट
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने शुक्रवार को अपने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में शहर से होकर गुजर रही जर्जर एनएच सड़क को मोटरेबल करवाने की बात कही. तिलकामांझी से मनाली चौक व कचहरी चौक से घंटाघर तक सड़क के गड्ढे भरे जायेंगे. फिर बारिश के बाद स्थायी तौर पर सड़क का मरम्मत कार्य करवाया […]
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने शुक्रवार को अपने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में शहर से होकर गुजर रही जर्जर एनएच सड़क को मोटरेबल करवाने की बात कही. तिलकामांझी से मनाली चौक व कचहरी चौक से घंटाघर तक सड़क के गड्ढे भरे जायेंगे. फिर बारिश के बाद स्थायी तौर पर सड़क का मरम्मत कार्य करवाया जायेगा. उन्होंने गड्ढा भरने का काम अगले सात दिनों के भीतर कराने का दावा किया.
कमिश्नर ने कहा कि श्रावणी मेला के राजकीय मेला का दर्जा मिलने के बाद सुलतानगंज घाट को पर्यटक हब के रूप में विकसित करने के बारे में प्रोजेक्ट बनाया जायेगा. मेला खत्म होते ही अधिकारियों के साथ मेला के बारे में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा होगी.
सुलतानगंज घाट :कमिश्नर ने कहा कि हर बार मेला आयोजन में सुलतानगंज घाट को श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया जाता है. यह तैयारी अस्थायी तौर पर होती है, इस कारण गंगा का जल स्तर बढ़ने पर घाट जर्जर हो जाता है. घाट सौंदर्यीकरण के लिए स्थायी प्रोजेक्ट बनेगा. इसके लिए जल संसाधन विभाग की तकनीकी टीम से गंगा के अगले 20 साल तक जल स्तर व कटाव का अध्ययन कराया जायेगा. इस अध्ययन के आधार पर एक प्राेजेक्ट बनायेंगे.
घाट को मेला आयोजन के अलावा अन्य दिनों में पर्यटक के घूमने-फिरने में प्रयोग करने के लिहाज से तैयार करवायेंगे. घाट पर आकर्षक कुर्सियां लगायी जायेंगी और छोटे-छोटे कैफेटेरिया खोला जायेगा. उन्होंने बताया कि मेला आयोजन का एक एसओपी(स्टैंडर्ड ऑपरेशन मॉड्यूल) तैयार होगा. कांवरिया पथ पर भी दोनों तरफ स्थायी फ्लैंक बनेंगे, ताकि बारिश में बालू नहीं बह सके. हर साल के मेला आयोजन को लेकर एक आॅथोरिटी का गठन होगा.
प्रधानमंत्री आवास: कमिश्नर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में एसइसीसी डाटा में शामिल बेघर के अलावा अन्य भी आवेदन कर सकेंगे. ग्रामीण विकास विभाग ने मामले को लेकर पत्र जारी किया है. कहा गया कि एसइसीसी की सूची में कई बेघर का नाम नहीं है. ये बेघर प्रखंड में आवेदन करेंगे. इन आवेदन की जांच करके ग्राम सभा में नाम अनुमोदित होगा. कहा कि भागलपुर में 25 हजार 173 का आवास के लक्ष्य की तुलना में 1522 आवास पूरा हुआ है. बांका में भी 42 हजार 931 आवास के लक्ष्य में चार हजार आवास बने हैं. इस तरह लक्ष्य व बने हुए आवास में काफी अंतर है.
शौचालय निर्माण: कमिश्नर ने बताया कि शौचालय निर्माण की पहल सरकारी कर्मचारी करेंगे. उदाहरण के तौर पर करीब एक लाख जीविका के पास शौचालय नहीं है. प्रत्येक दिन के ओडीएफ की रफ्तार की बात करें तो भागलपुर में 1330 के मुकाबले 268 तथा बांका में 1023 के मुकाबले 343 शौचालय बन रहे हैं. यह रफ्तार संतोषजनक नहीं है. यही हाल रहा तो 31 दिसंबर तक सभी को शौचालय का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकेगा. निर्देश दिया कि प्रत्येक जिला में दो ब्लॉक व चयनित ब्लॉक के दो पंचायत का चयन करके शौचालय का लक्ष्य प्राप्त करें.
एक सितंबर को प्रमंडलीय स्तर पर ओडीएफ को लेकर समीक्षा होगी. लंबित भुगतान के बारे में कहा गया कि शौचालय निर्माण कराने से पहले जो डाटा अपलोड होते हैं, उसके भुगतान में जांच की प्रक्रिया भी उसी आधार पर की जाती है. इस तरह भुगतान अटक जाता है. इसको तेज करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर रिपोर्टिंग सही नहीं है.
स्मार्ट सिटी: कनकैथी के डंपिंग ग्राउंड पर जल्द आ जायेगी रिपोर्ट : कमिश्नर ने कहा कि कनकैथी में डंपिंग ग्राउंड को लेकर डीएम से जल्द रिपोर्ट आ जायेगी. इस रिपोर्ट पर वे जमीन के स्वामित्व का ट्रांसफर करेंगे. सरकार के पास जमीन का स्वामित्व होगा और नगर विकास व आवास विभाग जमीन पर डंपिंग ग्राउंड बनाने की अनुमति देगा.
सोलर लाइट योजना पर सबसे पहले काम
प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने स्मार्ट सिटी के विभिन्न योजनाओं को लेकर शुक्रवार को अब तक हुई प्रगति पर समीक्षा की. इस दौरान तय योजनाओं के काम शुरू करने के लिए प्रारंभिक तौर पर टेंडर की प्रक्रिया का टाइम लाइन तय किया. इस टाइम लाइन के आधार पर सबसे पहले सोलर लाइट परियोजना पर काम शुरू होगा. इसके बाद ठोस कचरा प्रबंधन योजना की बारी आयेगी. सैंडिस के सौंदर्यीकरण को लेकर पीपीपी मोड पर खाका तैयार हो रहा है, जिसका टेंडर अगले महीने निकाला जायेगा.
वहीं कमांड एंड कंट्रोल बिल्डिंग का टेंडर 11 अक्तूबर तक निकलेगा. उक्त चार योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए जहां टेंडर एक के बाद एक निकलेगा, वहीं स्मार्ट रोड का खाका तैयार करने के लिए कंसल्टेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इसको लेकर तमाम चयन की प्रक्रिया 10 अक्तूबर तक पूरी हो जायेगी. फिर कंसल्टेंट कंपनी स्मार्ट रोड के बारे में अपना काम शुरू करेगी. स्मार्ट रोड में साइकिल ट्रैक, अंडरग्राउंड पानी की पाइपलाइन, सीवरेज लाइन, स्ट्रीट लाइन खंभा, फुटपाथ आदि का प्रावधान होगा. मौके पर डीएम प्रणव कुमार व कंपनी सीइओ सह नगरआयुक्त थे.
20 अगस्त को डीएम ने की थी बिंदुवार समीक्षा
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में तकनीकी विशेषज्ञ की मूल्यांकन समिति ने जो बिंदु उठाये, उसे पीडीएमसी ने अपने प्रोजेक्ट में जोड़ा है. 28 अगस्त तक तकनीक मूल्यांकन समिति से टेंडर पर सहमति ले ली जायेगी.
सोलर लाइट परियोजना में अंतिम रूप में तकनीक मूल्यांकन बिजली के अधीक्षण अभियंता स्तर से होना है. हाल में उक्त अफसर ने पदभार लिया है. उनसे 25 अगस्त तक टेंडर को लेकर सहमति ली जायेगी.
सैंडिस कंपाउंड सौंदर्यीकरण में पीपीपी मोड के आधार पर स्वीमिंग पुल, वाटर स्पोर्ट्स व कंसल्टेंट एजेंसी द्वारा जिम का खाका तैयार हो रहा है. यह काम 25 अगस्त तक हो जायेगा. 30 अगस्त तक तकनीकी मूल्यांकन से टेंडर कराने पर सहमति ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement