Advertisement
नामांकन के लिए उमड़ी भीड़, व्यवस्था पड़ी कम, बेहोश हुईं छात्राएं, हुआ हंगामा
सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज में शुक्रवार को इंटर में नामांकन लेने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह आठ बजते ही कॉलेज में नामांकन लेने के लिए सैकड़ों छात्र-छात्राएं पहुंच गये. नामांकन के लिए दो ही काउंटर बनाये गये थे. भीड़ के कारण काउंटर पर मारामारी होने लगी. भीड़ बेकाबू हो जाने पर छात्राओं […]
सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज में शुक्रवार को इंटर में नामांकन लेने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह आठ बजते ही कॉलेज में नामांकन लेने के लिए सैकड़ों छात्र-छात्राएं पहुंच गये. नामांकन के लिए दो ही काउंटर बनाये गये थे. भीड़ के कारण काउंटर पर मारामारी होने लगी. भीड़ बेकाबू हो जाने पर छात्राओं को कार्यालय के अंदर लाइन में लगाया गया.
करीब छह घंटे तक छात्र-छात्राएं कतार में खड़े रहे. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक छात्रायें उमस भरी गर्मी के कारण बेहोश हो गयीं. यह देख छात्र-छात्रायें हंगामा करने लगे. अपराह्न करीब तीन बजे दो अतिरिक्त काउंटर अतिरिक्त खोले गये. इसके बावजूद देर शाम तक सभी का नामांकन नहीं हो सका. इसके बाद कई कर्मी व शिक्षक निकल गये.
कहते हैं प्राचार्य : प्राचार्य सुबोध प्रसाद महतो ने बताया कि कॉलेज में कर्मियों की कमी है. दो काउंटरो पर फॉर्म जांच करायी जा रही है और दो काउंटरों पर नामांकन रसीद काटी जा रही है. कॉलेज के अन्य शिक्षक नामांकन लेने में कोई रुचि नहीं लेते, जिससे परेशानी हो रही है. प्राचार्य ने बताया कि मैंने विभाग के अधिकारियों को फोन पर नामांकन तिथि बढ़ाने की मांग की है.
870 छात्र-छात्राओं का प्रथम लिस्ट में होगा नामांकन : ऑनलाइन आवेदन के प्रथम लिस्ट में 870 छात्रों का नाम आया है. जिसमें 437 आर्ट्स में नामांकन लेना है. साइंस में 433 छात्रों का नामांकन होगी. सभी छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए शुक्रवार को ही पहुंच गये. सैकड़ों छात्र शुक्रवार को नामांकन लेने से वंचित रह गये. उन्हें शनिवार को नामांकन के लिए प्राचार्य ने बुलाया है.
कार्यालय में बिजली व पंखा नहीं : कार्यालय में पूरी तरह से अंधेरा पसरा था. पंखा भी नहीं चल रहे थे. जिससे उमस भरी गरमी से छात्र-छात्रा व कर्मी भी परेशानी दिखे. नामांकन लेने के कार्य में देर शाम तक प्राचार्य सुबोध प्रसाद महतो, प्रो निरंजन लाल, कर्मी सचिन, राजू कानन,राजेश झा, विनय कुमार, संतोष कुमार आदि कार्य में लगे रहे.
इंटर में नामांकन के लिए काॅलेजों में बढ़ी भीड़
कहलगांव. इंटर में दाखिले की रफ्तार काॅलेजों में तेज हो गयी है. काउंटरों पर छात्रों की भीड़ देखी
जा रही है. एसएसवी काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डा.जयंत सिंह ने बताया कि चार काउंटर इंटर के छात्रों के दाखिले के लिए बनाये गये हैं. छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग काउंटर हैं. कला मे 260 व विज्ञान में 245 छात्रों ने दाखिला लिया. इधर वीपी वर्मा काॅलेज में कला, विज्ञान व वाणिज्य के छात्रों के लिए पांच काउंटर बनाये गये थे. शुक्रवार तक 300 से अधिक नामांकन हुए.
छात्रों को भा रहा गणित व इतिहास
भागलपुर. टीएनबी कॉलेज ने शुक्रवार को बीए व बीएससी में पहले सेलेक्शन लिस्ट के आधार पर नामांकन लिये छात्रों के आंकड़े जारी किये. आंकड़े को देखें, तो छात्रों की साइंस में सर्वाधिक पसंदीदा विषय गणित है, तो आर्ट्स में इतिहास. पहले लिस्ट के आधार पर गणित में 212 छात्रों का नामांकन हो चुका है और इतिहास में 245 छात्रों का.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement