कहलगांव : शहर के काजीपुरा, पैठानपुरा व पुराना बाजार स्थित नजदीक की मस्जिदों में लोगों ने बकरीद की खास नमाज अदा की. इसके बाद पूरब टोला स्थित ईदगाह में मौलाना मो अयूब मजहरी की अगुआई में बकरीद की नमाज अदा की गयी. एसडीओ सुजय कुमार सिंह ने ईदगाह पहुंचकर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद व अन्य नमाजियों से गले मिले और बकरीद की मुबारकवाद दी. छोटे-छोटे बच्चे भी एक-दूसरे से गले मिल रहे थे. इसके बाद घरों में कुर्बानी दी गयी.
Advertisement
गले मिलकर दी मुबारकवाद
कहलगांव : शहर के काजीपुरा, पैठानपुरा व पुराना बाजार स्थित नजदीक की मस्जिदों में लोगों ने बकरीद की खास नमाज अदा की. इसके बाद पूरब टोला स्थित ईदगाह में मौलाना मो अयूब मजहरी की अगुआई में बकरीद की नमाज अदा की गयी. एसडीओ सुजय कुमार सिंह ने ईदगाह पहुंचकर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद व अन्य नमाजियों […]
घोघा. घोघा बाजार स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा की गयी. सुबह से ही घोघा थाना प्रभारी राजेश कुमार, एएसआइ संजय उपाध्याय,रमेश तिवारी पुलिस बल के साथ मस्जिद के पास तैनात रहे. स्थानीय वजीर आलम, मो नजाम, अकबर, याकूब अली, मो गुफरान ने कहा कि यहां दोनों समुदाय मिलकर रहते हैं मिलकर पर्व त्योहार मनाते हैं.
पीरपैंती. प्रखंड में सौहार्द के माहौल बकरीद मनायी गयी. ईशीपुर, बाराहाट, बाबूपुर, श्रीनगर, ंराजगंज,गोविंदपुर के ईदगाहों में और मिर्जागांव, प्यालापुर, सुंदरपुर, पीरपैंती, नौवाटोली में मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. इसके बाद कुर्बानी दी गयी.
सुलतानगंज . प्रखंड अकबरनगर, ईं चिचरौन, रसीदपुर, कोलगामा,
नवादा, कमरगंज, गनगनिया, घोरघट आदि क्षेत्र में बकरीद मनायी गयी. बकरीद की नमाज अदा की गयी. सुलतानगंज के विधायक सुबोध राय दिलगौरी स्थित ईदगाह पहुंचकर लोगों से गले मिले और बकरीद की मुबारकवाद दी. सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ शशिकांत कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर एसके सिंह क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement