7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक में पहुंचे थे खाता धारक के काटे गये चेक

महालेखाकार को दोबारा गलत तरीके से चेक मामले पर पड़ताल की दी थी चिट्ठी भागलपुर : सृजन घोटाला में अब तक 378.82 करोड़ रुपये के फर्जी निकासी का रहस्य बरकरार है. बैंक में जो चेक राशि की निकासी के लिए भेजे गये, उन पर हस्ताक्षर की कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है. सभी चेक संबंधित […]

महालेखाकार को दोबारा गलत तरीके से चेक मामले पर पड़ताल की दी थी चिट्ठी

भागलपुर : सृजन घोटाला में अब तक 378.82 करोड़ रुपये के फर्जी निकासी का रहस्य बरकरार है. बैंक में जो चेक राशि की निकासी के लिए भेजे गये, उन पर हस्ताक्षर की कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है. सभी चेक संबंधित विभाग के अधिकृत खाता धारक के हस्ताक्षर से जारी हुए हैं. सीबीआइ स्तर से चेक पर हस्ताक्षर की फोरेंसिक जांच करवायी गयी. इस जांच में हस्ताक्षर असली थे या नकली, इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. चेकबुक का आवेदन व उसके आधार पर निकले चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके राशि की निकासी पर महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट में भी आपत्ति जतायी गयी. इसमें संबंधित निकासी व व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) पर बैंक खाता विवरणी व चेक को लेकर ध्यान में रखने की जिम्मेदारी का उल्लेख किया था.
इस बार की एजी पड़ताल बैंकिंग फ्राड पर होगी फोकस: जिला प्रशासन ने महालेखाकार की टीम को बैंक स्तर से चेक मामले पर पड़ताल करने की चिट्ठी दी गयी. एजी अपनी जांच में बैंक से भी खाता विवरणी का साक्ष्य जुटा रही है. इस बार का फोकस बैंकिंग फ्रॉड पर होगा. जिसमें एजी में शामिल वित्तीय एक्सपर्ट यह जानने का प्रयास कर रही है कि, किस तरह से असली खाता विवरणी नहीं देकर खाताधारक यानि संबंधित विभाग को अंधेरे में रखा गया. इस कारण खाता में असली में राशि निकासी का कोई अता-पता नहीं लग सका.
सीधे सृजन समिति के खाते में फर्जी निकासी वाले चेक
विशेष भू-अर्जन सहरसा: नवंबर 2017 में चेक संख्या-565501 से 565520.
जिला नजारत शाखा: 50 में से 35 चेक डीएम के नाम से काटे गये.
भू-अर्जन कार्यालय: चेक संख्या 555151 से 555175 से निकासी.
डीआरडीए भागलपुर. मनरेगा योजना के 20 चेक.
इस दौरान संबंधित बैंक में जमा हुए थे चेक
समय विभाग फर्जी निकासी
मार्च 2012 से जुलाई 2013 विशेष भू-अर्जन, सहरसा 162.92 करोड़
जनवरी 2007 से जून 2016 जिला नजारत, भागलपुर 142.60 करोड़
फरवरी 2009, अप्रैल 2010 से अप्रैल 2012 भू-अर्जन, भागलपुर 34.30 करोड़
मई 2008 से जुलाई 2011 जिला परिषद, भागलपुर 33 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें