भागलपुर : शनिवार को निगम सभागार में स्टेक होल्डर और एडवाइजरी समिति की बैठक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्मार्ट रोड, सैंडिस सौंदर्यीकरण और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर सहित स्मार्ट सिटी योजना के बारे में नगर आयुक्त ने जानकारी दी. वहीं बैठक में आये प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिये. सुबह साढ़े बारह बजे से शुरू हुई इस बैठक में प्रतिनिधियों काे नगर आयुक्त सह सीइओ स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्याम बिहारी मीणा ने बताया कि अक्तूबर से स्मार्ट सिटी में छह सौ करोड़ की योजना पर काम शुरू हो जायेगा.
Advertisement
चौराहों से गली-मोहल्ले तक रहेगी पांच हजार सीसीटीवी कैमरे की नजर
भागलपुर : शनिवार को निगम सभागार में स्टेक होल्डर और एडवाइजरी समिति की बैठक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्मार्ट रोड, सैंडिस सौंदर्यीकरण और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर सहित स्मार्ट सिटी योजना के बारे में नगर आयुक्त ने जानकारी दी. वहीं बैठक में आये प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिये. सुबह साढ़े बारह बजे […]
उन्होंने बताया कि शहर में पांच हजार सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिसमें सेंसर लगा होगा. इस कैमरे से मुख्य मार्ग से लेकर गली-मोहल्ले तक नजर रखी जायेगी. इस कैमरों के लिए निगम परिसर में चार तल वाला कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया जायेगा. इसे योजना पर काम करने के लिए गोरदेज, टीसीआइ और आइटीआइ जैसी कंपनी आयेगी. संबंधित कंपनी को पांच साल तक मेंटेनेंस भी करना है.
स्मार्ट सड़क और सैंडिस कंपाउंड के सौंदर्यीकरण का काम भी अक्तूबर से होगा.
वहीं बैठक में विवि के प्रतिनिधि के रूप में आये डॉ इकबाल अहमद ने रविंद्र भवन के सौंदर्यीकरण की बात कही. स्टेक होल्डर की बैठक में सिटी डीएसपी, यातायात निरीक्षक, यातायात प्रभारी, एसएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ अर्चना ठाकुर, चंदना चौधरी, इस्टर्न चेंबर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि के अलावा स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि पहुंचे थे.
एडवाइजरी समिति की बैठक शुरू नहीं होने पर लौटे विधायक, प्रतिनिधि को भेजा: एडवाइजरी समिति की शाम होने वाली बैठक में शाम चार बज कर सात मिनट पर विधायक अजीत शर्मा निगम पहुंचे तो बैठक शुरू नहीं हुई. चार बज कर नौ मिनट पर लौट गये. उन्होंने बताया कि बैठक शुरू नहीं थी और कोई नहीं आया था.
नगर आयुक्त का फोन आया तो मैंने अपने प्रतिनिधि के रूप में डॉ अभय आनंद को भेजा. एडवाइजरी कमेटी में विधायक के प्रतिनिधि ने कहा कि तीन साल होने को आये अभी तक स्मार्ट सिटी का काम शुरू नहीं हुआ है. इस काम को जल्द से शुरू किया जाये. मेयर सीमा साहा ने भी कहा कि स्मार्ट सिटी में अभी तक कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है. एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विधान पार्षद मनोज यादव, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के अलावा नागरिक विकास समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद उपस्थित थे.
स्टेक होल्डर व एडवाइजरी कमेटी की बैठक में स्मार्ट रोड व सैंडिस कंपाउंड के सौंदर्यीकरण के बारे में नगर आयुक्त ने दी जानकारी
विधायक के प्रतिनिधि ने कहा कि तीन साल होने को आये अभी तक कोई भी काम धरातल पर नहीं उतरा, मेयर ने किया समर्थन
बैठक में आये प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त को दोनों योजनाओं के बारे में दिये सुझाव, नगर आयुक्त ने कहा छह सौ करोड़ की योजना पर काम अक्तूबर से
सिटी डीएसपी ने दिये तीन सुझाव, कहा- ऑटो स्टैंड का होना बहुत जरूरी
स्टेक होल्डर की बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से प्रतिनिधि के रूप में आये सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने तीन सुझाव दिया.
शहर में ऑटो स्टैंड चिह्नित हो ताकि यातायात व्यवस्था को सही से नियंत्रण किया जा सके
शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे को जल्द को जल्द चालू किया जाये ताकि शहर में अपराध नियंत्रण में मदद मिल सके
बस स्टैंड को शहर से बाहर ले जाये और शहर में बस स्टॉप बने ताकि शहर में चलने वाले बस नियत जगह पर ही रुके.
स्मार्ट रोड में कई सुविधाएं
नगर आयुक्त ने बैैठक में बताया कि स्मार्ट रोड का काम अक्तूबर में शुरू हो जायेगा. 23.7 किलोमीटर में यह सड़क बनेगी. सड़क के बीच में ड्रेनेज की सुविधा होगी. स्मार्ट रोड में 27 जगहों पर पार्किंग बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि नये टॉउन हॉल में 1058 सीट रहेंगे. सोलर लाइट के बारे में उन्होंने जानकारी दी.
सैंडिस सौंदर्यीकरण की 47 करोड़ की योजना, पहले 15 करोड़ पर काम होगा
सैंडिस कंपाउंड के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर आयुक्त ने स्वयंसेवी संगठन, पुलिस विभाग, डॉक्टर और विवि से आये प्रतिनिधियों को जानकारी दी. सैंडिस में पैदल पथ के साथ लाेगों के लिए साइकिल ट्रैक बनाया जायेगा. इसके अलावा टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट के अलावा बच्चों के खेलने की व्यवस्था की जायेगी. कुल 47 करोड़ की योजना है. पहले 15 करोड़ पर काम होगा. इसके अलावा रणजी की तरह यहां खेल हो. इसी स्तर का स्टेडियम भी बनेगा. इसके अलावे योगा स्थल,स्वीमिंग पुल ,जिम जिसे पीपीपी मोड पर चलाया जायेगा. स्टेडिम में एकेडमी भी होगा जिसमें खेल के प्रशिक्षण भी रहेंगे. वहीं स्टेडियम में प्रवेश शुल्क लगेगा, जिसमें साल में छह सौ रुपया शुल्क लगेगा. ओपन थियेटर का नाम किसी महापुरुष के नाम पर रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement