नौ जुलाई को परबत्ती में एलपीजी सिलिंडर विस्फोट का मुख्य आरोपित शंकर साह फरार
Advertisement
तातारपुर में शिक्षक के घर फटा सिलिंडर
नौ जुलाई को परबत्ती में एलपीजी सिलिंडर विस्फोट का मुख्य आरोपित शंकर साह फरार भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट विषहरी स्थान के समीप शिक्षक इंद्रदेव यादव के घर किराये पर रहने वाले प्रदीप मंडल के कमरे में पांच किलो के एलपीजी सिलिंडर में आग लग गयी. जिसे बाहर निकालते ही वह विस्फोट कर […]
भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट विषहरी स्थान के समीप शिक्षक इंद्रदेव यादव के घर किराये पर रहने वाले प्रदीप मंडल के कमरे में पांच किलो के एलपीजी सिलिंडर में आग लग गयी. जिसे बाहर निकालते ही वह विस्फोट कर गया. हालांकि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है. सिलिंडर विस्फोट स्थल पर रखी एक स्कूटी जल कर राख हो गयी. घर की खिड़की और दरवाजों में आग लग गयी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से काबू पा लिया गया. शाम करीब पौने छह बजे प्रदीप मंडल का परिवार घर में ही था. छोटे सिलिंडर पर खाना बनाने के दौरान अचानक सिलिंडर से आग की तेज लपटें निकलने के बाद खाना बना रही प्रदीप मंडल की पत्नी शोर मचाने लगी.
शोर सुन कर मोहल्ले के ही कुछ युवक आग लगी सिलिंडर को कमरे से बाहर निकालने के दौरान कमरे के बाहर गलियारे में मनीष कुमार की स्कूटी से टकराकर फर्श पर गिर गया और सिलिंडर विस्फोट कर गया. विस्फोट होते ही स्कूटी समेत गलियारे की खिड़की और दरवाजों समेत दीवार और वायरिंग में आग लग गयी. मोहल्ले के लोगों ने बालू और पानी से आग पर काबू पाया.
शंकर प्रसाद साह के विरुद्ध वारंट लेने का निर्देश
विगत 9 जुलाई को परबत्ती स्थित शंकर गैस एजेंसी के पीछे शांति विवाह भवन में हुए एलपीजी सिलिंडर विस्फोट मामले के आरोपित और घटना में हुई छह लोगों के मौत के जिम्मेदार शंकर प्रसाद साह अब भी फरार है. मामले में एसएसपी ने तातारपुर पुलिस को सोमवार को शंकर प्रसाद साह के विरुद्ध कोर्ट में गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी देने का निर्देश दिया है. दर्ज कराये गये दोनों ही कांड में शंकर प्रसाद साह के विरुद्ध केस को सत्य पाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement