भागलपुर: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अलग-अलग प्रखंडों में सड़कों के निर्माण का मामला टल गया है. दिल्ली में इम्पावर कमेटी की बैठक में कई खामियां बताया गया. और पथ निर्माण विभाग को पहले खामियां दूर करने का निर्देश मिला है.
इसकी विधिवत सूचना शनिवार की देर रात ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर को मिल गयी है. अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी समस्या बता कर सड़क निर्माण के मामले को टाला गया है. 236 किमी लंबी 105 सड़कों के निर्माण को लेकर जून में टेंडर निकलने वाला था.
पहले ही ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर, कहलगांव व नवगछिया ने सड़क विहीन टोलों को जोड़ने की दिशा में प्रखंडवार पथों की प्राथमिकता सूची (डीपीआर) को स्वीकृति के लिए अप्रैल में ही भेज दिया था. तीनों डिवीजन के अंतर्गत प्रथम चरण में 141.394 किमी लंबी 55 सड़क का निर्माण कराने की बात हुई थी. दूसरे चरण में शेष सड़कों का निर्माण कराया जाता.