भागलपुर: सुलतानगंज के व्यवसायी मणिकांत चौधरी के पुत्र दीपक कुमार के तथाकथित मित्र सोनू पुलिस के समक्ष एक ही बात की रट रहा है कि वह दीपक के लापता होने के संबंध में कुछ नहीं जानता. बता दें कि कोतवाली पुलिस उसे तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
ज्ञात हो पिछले 11 मई से व्यवसायी पुत्र लापता है. वह अपनी शादी की खरीदारी करने भागलपुर आया था. लेकिन वह अपने घर नहीं लौटा है.
पुलिस अधिकारियों ने सोनू से जब पूछा कि जब वह दोषी नहीं है तो क्यों उसने न्यायालय में आत्मसर्मपण किया था. उसने बताया कि वह भय वश ऐसा किया था. पुलिस उस पर संदेह कर रही है कि दीपक के लापता होने में सोनू का हाथ है. वह सब कुछ जानते हुए भी अनभिज्ञ बन रहा है.