10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु पूर्णिमा के मौके पर गंगा तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भागलपुर : गुरु पूर्णिमा पर शुक्रवार को बरारी सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट व पुल घाट समेत अन्य कई ठिकानों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बांका, गोड्डा व आसपास क्षेत्रों के श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए भागलपुर पहुंचे. सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया. श्रद्धालुओं […]

भागलपुर : गुरु पूर्णिमा पर शुक्रवार को बरारी सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट व पुल घाट समेत अन्य कई ठिकानों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बांका, गोड्डा व आसपास क्षेत्रों के श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए भागलपुर पहुंचे. सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया. श्रद्धालुओं के स्नान करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा.
मंदिरों में उमड़ी भीड़: इस दौरान कई ऐसे श्रद्धालु भी घाट पर पहुंचे जोकि सावन के पहले दिन बासुकीनाथ में जल चढ़ाने के लिए आये थे. गुरु पूर्णिमा पर शहर में विविध कार्यक्रम हुए. बूढ़ानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, कूपेश्वरनाथ, दुग्धेश्वर नाथ, मनसकामनानाथ आदि मंदिरों में अन्य दिनों से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ रही. यहां पर सावन के पहले दिन जल चढ़ाने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु सुलतानगंज रवाना हो चुके हैं, जो शनिवार को सुबह यहां पर जल चढ़ायेंगे. बूढ़ानाथ मंदिर में शाम को भजन-कीर्तन हुआ.
सांस्कृतिक कार्यक्रम: गोपी मोहन घोष लेन स्थित अमर स्वर मोहिनी संगीत विद्यालय में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हुआ. गुरु पंडित गोपाल मिश्रा की पूजा की गयी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर अध्यक्ष जयंत कुमार घोष, सचिव अनुमेह मिश्रा, प्राचार्य मौसम मिश्रा आदि उपस्थित थे.
आर्ट आॅफ लिविंग का सत्संग
आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से संस्कार अपार्टमेंट में गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजा व सत्संग हुआ. पूनम तिवारी ने कहा कि गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले को कहा जाता है. सनातन धर्म में गुरु का व्यापक अर्थ है. इस दौरान प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर कामना ठाकुर, डॉ संतोष ठाकुर, रत्ना, शक्ति, राजेश प्रकाश, हिमांशु, अजय तिवारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें