Advertisement
िवधायक: समय पर नहीं, प्रभारी के सामने िदखते हैं कुशवाहा : चुनाव लड़ने का शौक नहीं, सब आरोप हैं
भागलपुर : कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शुक्रवार को विधायक अजीत शर्मा गुट और प्रवीण कुशवाहा गुट के बीच हुई धक्का-मुक्की और मारपीट के घटना के बाद पार्टी की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर की मौजूदगी में हुई कांग्रेस की किरकिरी के बाद रविवार को विधायक अजीत शर्मा […]
भागलपुर : कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शुक्रवार को विधायक अजीत शर्मा गुट और प्रवीण कुशवाहा गुट के बीच हुई धक्का-मुक्की और मारपीट के घटना के बाद पार्टी की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर की मौजूदगी में हुई कांग्रेस की किरकिरी के बाद रविवार को विधायक अजीत शर्मा ने भी प्रवीण कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा. शुक्रवार को हुई पूरी घटना के लिए उन्होंने सीधे तौर पर प्रवीण कुशवाहा को जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि, मेरे एक भी चुनाव में प्रवीण सिंह कुशवाहा कहीं नहीं नजर आये. लेकिन जब पार्टी के किसी प्रभारी का दौरा होता है, तो वह जरूर दिखायी देते हैं. जिंदाबाद का नारा राहुल गांधी-सोनिया गांधी का लगना चाहिये था, न कि प्रवीण कुशवाहा का. उनके आने के पहले कार्यकर्ता सम्मेलन शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा था, लेकिन उनके आते ही सम्मेलन में कलह शुरू हो गया. मुझे सूचना मिली है कि, हंगामा करने वाले लोग प्रवीण कुशवाहा गुट के थे. कुशवाहा नहीं चाहते हैं कि भागलपुर लोकसभा से कांग्रेस चुनाव लड़े.
कलह की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित
शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर भी शनिवार को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए घटना की जांच के लिए प्रदेश अध्यक्ष काे कहा गया है. तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी है. एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गयी है. इस मामले की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम के एक सदस्य पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर सिंह ने कहा कि, मुझे मौखिक सूचना मिली है, पार्टी की तरफ से कोई पत्र नहीं मिला है. कमेटी के एक सदस्य पूर्व विधायक हरखू झा ने कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है.
कार्यकर्ता सम्मेलन में मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण
भागलपुर : अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह कार्यकर्ता, नेता व पार्टी के लिए दु:खद है. महासभा के नवीन कुमार ने सम्मेलन के दौरान विधायक पर प्रवीण सिंह कुशवाहा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. बैठक में जलधर मंडल, मुक्ति प्रसाद सिंह, अवधेश कुशवाहा, उचित लाल सिंह, अरविंद सिंह, मृत्युंजय भारती, एसएम मंडल, रामविलास सिंह, कौशल किशोर, बलदेव मंडल, नारायण सिंह, अंजनी कुमारी आदि उपस्थित थी.
निष्ठावान कांग्रेसी हूं : प्रवीण
मैं निष्ठावान कांग्रेसी हूं. आजतक मैंने कभी पार्टी छोड़ने की बात भी नहीं सोची है और न ही कभी छोडूंगा. पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने का कोई शौक नहीं. मुझपर लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं.
प्रवीण सिंह कुशवाहा, एआइसीसी सदस्य
पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : सदानंद
वहीं पार्टी विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि, पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एआइसीसी सचिव सह बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने इस मामले पर स्वयं संज्ञान लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement