13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई प्रखंडों में हर घर नल योजना में घपला कार्य एजेंसी व संबंधित पर होगा केस

भागलपुर : जिले में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल योजना की भौतिक जांच में कई प्रखंडों में अग्रिम राशि लेकर काम नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है. डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर पंचायत स्तर पर वार्डों की जांच में उक्त राशि के घपले का सच सामने आया है. बीडीओ […]

भागलपुर : जिले में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल योजना की भौतिक जांच में कई प्रखंडों में अग्रिम राशि लेकर काम नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है. डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर पंचायत स्तर पर वार्डों की जांच में उक्त राशि के घपले का सच सामने आया है. बीडीओ स्तर से पंचायत में होनेवाले कामों की रिपोर्ट नहीं मिलने पर उक्त जांच करवायी गयी थी.
विभिन्न जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तीन बीडीओ को कुछ वार्ड में काम कर रही कार्य एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. साथ ही संबंधित वार्ड की वार्ड क्रियान्वयन समिति व सचिव से अग्रिम राशि की वसूली को लेकर नीलाम पत्र वाद दायर करने के लिए कहा है.
अग्रिम राशि लेकर नहीं हुआ काम
प्रखंड रंगरा चौक के पंचायत मुरली में हर घर नल में राशि लेकर काम नहीं करने का मामला जांच में आया है. इस बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. वहां पर एजेंसी की पहचान करते हुए प्राथमिकी दर्ज करें. साथ ही संबंधित वार्ड के वार्ड क्रियान्वयन समिति व सचिव पर राशि वसूली का नीलाम पत्र दायर होगा.
सात निश्चय योजना में गड़बड़ी
मार्च में अग्रिम राशि निकाली, 300 फीट के बदले 125 फीट किया बोरिंग : पीरपैंती प्रखंड के रिफातपुर के वार्ड-1, 4 व 7 में हर घर नल योजना के तहत पेयजल का काम हुआ. वहां पर कार्य एजेंसी शुभम इंटरप्राइजेज के संचालक ने उक्त वार्ड में काम करवाने के एवज में नौ लाख 97 हजार 500 रुपये अग्रिम राशि ली. इस राशि से वार्ड में 300 फीट तक पानी का बोरिंग करना था, मगर वार्ड-1, 4 व 7 में क्रमश: 115 फीट, 125 फीट व 126 फीट ही बोरिंग हुआ. इसका खुलासा डीएम द्वारा गठित डीसीएलआर कहलगांव की जांच रिपोर्ट में हुआ.
वहां पर पेयजल योजना के सामान की भी आपूर्ति नहीं की गयी. उक्त कार्य एजेंसी ने नौ मार्च को वार्ड क्रियान्वयन समिति से राशि की निकासी की और अब तक काम नहीं किया. डीएम प्रणव कुमार ने पीरपैंती के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्य एजेंसी व संबंधित पर प्राथमिकी दर्ज करे. साथ ही वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष व सचिव से राशि की वसूली को लेकर नीलाम पत्र वाद दायर करे.
नाथनगर
तीन वार्ड में अग्रिम राशि से घपला : प्रखंड नाथनगर के पंचायत रामपुर खुर्द के वार्ड-1,3 व 7 में कार्य एजेंसी ने काम करने के लिए अग्रिम राशि की निकासी कर ली. मगर अब तक वहां पर काम को लेकर गड़बड़ी की बात जांच में सामने आयी. इसको लेकर बीडीओ को कार्य एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है. राशि वसूली का नीलाम पत्र वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष व सचिव पर होना है. Â देखें पेज 02 भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें