15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम हुआ सुहाना बिजली ने रुलाया

भागलपुर: बिजली संकट, जाम व बारिश से बुधवार को पूरा शहर कराहता रहा. पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां लोग परेशान रहे, वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गये और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. कई इलाके में 13 घंटे पर बिजली आयी. मंगलवार की […]

भागलपुर: बिजली संकट, जाम व बारिश से बुधवार को पूरा शहर कराहता रहा. पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां लोग परेशान रहे, वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गये और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. कई इलाके में 13 घंटे पर बिजली आयी. मंगलवार की रात से विक्रमशिला सेतु पर लगे जाम का असर बुधवार को शहर में देखने को मिला. दोपहर बाद यातायात सामान्य हो पाया. जाम की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी.

गोपालपुर में घर गिरने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. पीरपैंती स्टेशन पर अप ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटे तक रुकी रही तो पीरपैंती-गोड्डा मार्ग पर 20 फीट सड़क बह गयी. बिजली संकट, जाम व बारिश की वजह से बुधवार को यहां का जनजीवन प्रभावित रहा. लगातार हो रही बारिश से सुबह 10 बजे तक लोग घरों से निकल नहीं पाये.

सुबह की सैर करनेवाले घर से ही नहीं निकल पाये. बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास पेड़ गिरने से बिजली का तार टूट गया, जिससे टीटीसी सब स्टेशन की आपूर्ति ठप हो गयी. पेड़ गिरने से एक मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

झुरखुरिया में भी पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बारिश व तार टूटने से विभिन्न इलाकों में घंटों बिजली गुल रही. बारिश से मौसम सुहाना रहा, लेकिन बिजली नहीं रहने से जल संकट से लोग परेशान हो गये. बारिश की वजह से कोर्ट परिसर सहित लोहापट्टी, भोलानाथ पुल आदि में पानी जम गया, जिससे काफी परेशानी हुई. मौसम का असर बाजार पर भी दिखा. सामान्य दिनों की अपेक्षा कम चहल-पहल थी. बारिश से वट सावित्री पूजा में भी महिलाओं को काफी परेशानी हुई. विक्रमशिला सेतु पर लगे इस जाम के कारण लगभग 10 हजार छोटी-बड़ी गाड़ियां नवगछिया से लेकर भागलपुर व सबौर तक में फंसी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें