7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंसी का लाइसेंस रद्द, तो अन्य वितरक से जोड़े जायेंगे ग्राहक

भागलपुर : परबत्ती में सिलिंडर विस्फोट के बाद घटनास्थल पर स्थित शंकर गैस एजेंसी के बंद हो जाने से एजेंसी से जुड़े ग्राहकों की चिंता बढ़ गयी है. उनके सिलिंडर का गैस समाप्त हो जायेगा, तो कहां से डिलिवरी मिलेगी. इस पर भागलपुर पहुंचे ऑयल कंपनी के क्षेत्रीय पदाधिकारी विपिन कुमार मिंज ने बताया कि […]

भागलपुर : परबत्ती में सिलिंडर विस्फोट के बाद घटनास्थल पर स्थित शंकर गैस एजेंसी के बंद हो जाने से एजेंसी से जुड़े ग्राहकों की चिंता बढ़ गयी है. उनके सिलिंडर का गैस समाप्त हो जायेगा, तो कहां से डिलिवरी मिलेगी. इस पर भागलपुर पहुंचे ऑयल कंपनी के क्षेत्रीय पदाधिकारी विपिन कुमार मिंज ने बताया कि कंपनी नियम के तहत गैस एजेंसी संचालक पर अगर क्रिमिनल केस हो जाता है, तो उसके लाइसेंस को तत्काल रद्द कर दिया जायेगा. संबंधित घटना को लेकर चार्ज फ्रेम हो जाता है, तो नियम पूर्वक कार्रवाई होगी.
एजेंसी का लाइसेंस रद्द होने पर संबंधित ग्राहक को अन्य इंडेन गैस एजेंसी वितरक से जोड़ दिया जायेगा. फिलहाल शंकर गैस एजेंसी को लेकर जांच चल रही है. पूर्व से जिस तरह उपभोक्ता ऑनलाइन बुकिंग करते थे, वैसे ही करेंगे और सिलिंडर की डिलिवरी होगी. लेकिन एजेंसी का कार्यालय बंद होने पर क्या करेंगे ऑफलाइन बुकिंग करानेवाले उपभोक्ता, यह सवाल फिलहाल अनुत्तरित है.
यह कहते हैं ऑयल कंपनी के क्षेत्रीय पदाधिकारी: विपिन कुमार मिंज ने बताया कि अवैध रिफिलिंग को रोकने के लिए आम लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. उन्हें भी ऐसे मामलों को संबंधित एजेंसी या ऑयल कंपनी के कस्टमर केयर को देना चाहिए, ताकि उन पर आवश्यक कार्रवाई हो सके.
शंकर गैस एजेंसी के गोदाम की हुई जांच, कॉमर्शियल सिलिंडर के स्टॉक कम मिले: ऑयल कंपनी के क्षेत्रीय पदाधिकारी मिंज ने शंकर गैस एजेंसी के शहर से बाहर के गोदाम में जाकर उनके स्टॉक की जांच की. वहां पर घरेलू सिलिंडर के स्टॉक तो ठीक थे, कॉमर्शियल सिलिंडर के स्टॉक में कमी देखी गयी. इसको लेकर बाजार में डिलिवरी से लौटने वाले सिलिंडर का इंतजार हो रहा है.
उनकी जांच अभी पूरी नहीं हुई है. वह घटनास्थल से मिलनेवाले कुल सिलिंडर के निकलने पर ही संख्या का आकलन कर पायेंगे. क्षेत्रीय पदाधिकारी ने मंगलवार को शंकर गैस एजेंसी के कारिंदे से ऑनलाइन रिपोर्ट भी ली है. अभी तक भरे हुए सिलिंडर में आठ किलो के छह, 19 किलो के दो व 14 किलो के तीन सिलिंडर मिले हैं.
एचपी के क्षेत्रीय पदाधिकारी का भी होगा दौरा : शांति विवाह भवन में घरेलू सिलिंडर में एचपी कंपनी के भी सिलिंडर थे. बताया गया कि एचपी के क्षेत्रीय पदाधिकारी का भी दौरा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें