27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौके पर ही बनेगा दिव्यांगता प्रमाणपत्र, दर्ज होगी समस्याएं

भागलपुर : न्यायालय राज्य आयुक्त नि:शक्तता (दिव्यांगजन) की ओर से 13 जुलाई को रेडक्रॉस भवन सैंडिस कंपाउंड में चलंत न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का आयोजन किया जायेगा. मोबाइल कोर्ट में दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाया जायेगा. कोर्ट शुक्रवार को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक चलेगा. कोर्ट में दिव्यांगजनों के परिवादों व शिकायतों की सुनवायी कर इसका […]

भागलपुर : न्यायालय राज्य आयुक्त नि:शक्तता (दिव्यांगजन) की ओर से 13 जुलाई को रेडक्रॉस भवन सैंडिस कंपाउंड में चलंत न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का आयोजन किया जायेगा. मोबाइल कोर्ट में दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाया जायेगा. कोर्ट शुक्रवार को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक चलेगा. कोर्ट में दिव्यांगजनों के परिवादों व शिकायतों की सुनवायी कर इसका निबटारा किया जायेगा. यह जानकारी सर्किट हाउस में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य आयुक्त नि:शक्तता डॉ शिवाजी कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेट बनाने के अलावा कोर्ट में दिव्यांगजनों की शिकायत भी सुनी जायेगी. शिकायतों में राशन कार्ड व इंदिरा आवास का अब तक आवंटन नहीं, भूमि पर कब्जा, प्रताड़ना, लोन मिलने में परेशानी, दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बनने समेत सभी मामले दर्ज किये जायेंगे. डॉ शिवाजी कुमार ने कहा कि वैसे दिव्यांग जो अपना शिकायत दर्ज करने पटना नहीं जा पाते हैं, उनके लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मोबाइल कोर्ट लग रहा है.

कोर्ट आने से पहले सभी आवेदक अपने साथ आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ (वोटर आइडी, राशन कार्ड इत्यादि) व दो फोटोग्राफ लेकर आयेंगे. सैंडिस कंपाउंड में चिकित्सकों के दल की जांच के बाद तत्काल प्रमाणपत्र मिलेगा. दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 अंतर्गत दिव्यांगजनों की श्रेणियों की सूची सात से बढ़ कर अब 21 हो गयी है.

डीआरडीए में समीक्षा बैठक आज
राज्य आयुक्त नि:शक्तता डॉ शिवाजी कुमार ने कहा कि बुधवार सुबह 11 बजे डीआरडीए सभागार में विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों के साथ जिले में दिव्यांगता की स्थिति व इसके उन्मूलन की प्रगति की समीक्षा की जायेगी. इससे पहले सुबह 10 बजे मायागंज अस्पताल में दिव्यांग मरीजों के लिए रैंप समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया जायेगा. इसके अलावा दूसरे दिन तिलकामांझी विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन व रेलवेे स्टेशन में दिव्यांग सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे. वहीं 12 जुलाई गुरुवार को डीआरडीए सभागार में जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ दिव्यांगता उन्मूलन व सहायता विषय पर विचार विमर्श किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें