7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाह संस्कार कर लौट रहे लोगों ने पुल घाट पर की हवाई फायरिंग

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के श्मशान घाट से दास संस्कार करने के बाद लौट रहे लोगों ने शनिवार देर रात बरारी पुल घाट पर हवाई फायरिंग कर दी. सूचना पर बरारी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही सभी लोग वहां से फरार हो चुके थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक फायरिंग करने वाली […]

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के श्मशान घाट से दास संस्कार करने के बाद लौट रहे लोगों ने शनिवार देर रात बरारी पुल घाट पर हवाई फायरिंग कर दी. सूचना पर बरारी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही सभी लोग वहां से फरार हो चुके थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक फायरिंग करने वाली टोली लोदीपुर के चौधरीडीह गांव की थी. मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात की है, जब शव का दाह संस्कार करने के बाद लौट रही टोली पुल घाट पर गंगा स्नान को आयी थी. आए सभी लोग शराब के नशे में लग रहे थे. इसी बीच अचानक टोली में से एक व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर एक राउंड हवाई फायर कर दी. वह दूसरी फायरिंग करने ही वाला था कि उसकी गोली पिस्टल में अटक गयी.
जिसके बाद उसके साथ मौजूद लोगों ने फायरिंग करने वाले व्यक्ति को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद जब वे लोग घाट के समीप मौजूद जलपान की दुकान पर पहुंचे तो दुकानदारों ने उक्त लोगों का विरोध कर दिया. इसके बाद पुलिस को आता देख शराब के नशे में मौजूद सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए. घटनास्थल की तलाशी लेते हुए पुलिस ने मौके से एक पिस्टल का खोखा बरामद किया.
पुल घाट पर नहीं है सुरक्षा की व्यवस्था
स्थानीय लोगों के मुताबिक आय दिन पुल घाट पर दबंग और उपद्रवी वारदात को अंजाम देते हैं. इसके अलावा घाट पर नशेड़ियों का भी जमावड़ा रहता है. स्थानीय लोगों का कहना था कि पुल घाट पर अगर स्थायी पुलिस बल की तैनाती की जाए तो इलाके में होने वाली वारदातों को रोका जा सकेगा.
बता दें कि विगत मंगलवार को पुल घाट पर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में पानी में डूब गया था. करीब तीन माह पूर्व शमशान घाट से दाह संस्कार कर लौट रहे चौधरीडीह के रहने वाले प्लॉटर मनोज यादव की पुल घाट के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद घाट पर पुलिस नदारद रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें