7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष व अन्य की जमानत पर हुई जिरह, फैसला सुरक्षित

भागलपुर : पंचम अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में बुधवार को दो साल पूर्व हत्या के प्रयास के एक मामले में जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह समेत 15 आरोपित की अग्रिम जमानत की अर्जी पर बहस हुई. मामले पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. बहस के दौरान बचाव पक्ष से विरेश […]

भागलपुर : पंचम अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में बुधवार को दो साल पूर्व हत्या के प्रयास के एक मामले में जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह समेत 15 आरोपित की अग्रिम जमानत की अर्जी पर बहस हुई. मामले पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. बहस के दौरान बचाव पक्ष से विरेश मिश्रा ने कहा कि दुर्गास्थान की जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ था, उसपर जबरन कब्जे का विरोध आरोपित ने किया था, जिसपर केस हो गया. जबकि वादी की तरफ से उनके स्टोर रूम में हंगामा किया व लूटपाट की.

इसको लेकर पहले जिप अध्यक्ष ने वादी के खिलाफ केस कर रखा है. उन्हाेंने कहा कि वादी विवेकानंद चौधरी पर धारदार हथियार से हमला होने की बात कही गयी, लेकिन रिपोर्ट में जख्म नहीं है. बचाने वाले के सिर फटने की बात कही गयी, जबकि उनके पैर में फ्रैक्चर है. सरकार की ओर से लोक अभियोजक सत्यनारायण प्रसाद साह ने पैरवी करते हुए कहा कि आरोपित पर मारपीट व जानलेवा हमला हुआ है. जिप अध्यक्ष पर शाहकुंड के पुरानी खेरही निवासी विवेकानंद उर्फ पिंटू चौधरी ने 24 सितंबर 2016 को टुनटुन समेत अन्य पर मारपीट करने और गोली चलाने के आरोप में केस दर्ज कराया था.

ब्रजेश की जमानत नामंजूर
भागलपुर. जिला जज की कोर्ट ने छात्रा नुजहत नासरीन के सुसाइड मामले में गोराडीह के स्वरूपचक आरोपित ब्रजेश कुमार की जमानत नामंजूर कर दी है. मामले के अनुसार, 4 अप्रैल 2018 को कंपनीबाग स्थित एक लॉज में पार्ट-2 की छात्रा के सुसाइड की घटना में छात्रा के भाई बांका के मनियारपुर निवासी अरमान अख्तर ने हत्या की संभावना जताते हुए अज्ञात पर केस दर्ज किया था. पुलिस की जांच में कॉल डिटेल के आधार पर ब्रजेश का नाम आया था. उसने छात्रा से कई बार बातचीत की थी और मृत्यु से पहले भी अंतिम कॉल उसी का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें