10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निर्माण के लिए री टेंडर, जुलाई में भूमि पूजन : मंत्री

भागलपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भागलपुर में बनने वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का री टेंडर हो गया है. एक सप्ताह में वर्क अवार्ड हो जायेगा. जुलाई में भूमि पूजन होगा. बुधवार को मंत्री ने परिसदन में मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने मेडिकल […]

भागलपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भागलपुर में बनने वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का री टेंडर हो गया है. एक सप्ताह में वर्क अवार्ड हो जायेगा. जुलाई में भूमि पूजन होगा. बुधवार को मंत्री ने परिसदन में मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड को बेहतर बनाने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने केंद्र सरकार की फूड सेफ्टी योजना के तहत खाद प्रयोगशाला हेतु चलंत मोबाइल वैन के लिए विभाग के अधिकारियों से कहा कि भागलपुर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में लाखाें कांवरियों को स्वच्छ जल और खाद सामग्री प्राप्त हो. केंद्र को प्रस्ताव भेजे, ताकि मेले में भी उक्त वैन की सुविधा प्राप्त हो. मंत्री ने एनएच के अधिकारियों से भी जिले के विभिन्न सड़कों पर चर्चा की.
उन्होंने बाइपास रोड के कार्यों की प्रगति के जानकारी लेते हुए बाइपास रोड के बीच दरियापुर के अलावा तीन जगहों पर रोड क्रासिंग के क्रम में जान-माल की सुरक्षा हेतु अंडर ब्रिज बनाने का निर्देश दिया. बैठक में भाजपा के अभय घोष सोनू, रामनाथ पासवान, सुधीर चौधरी, निरंजन सिंह, महेश सिंह सहित पार्टी के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें