Advertisement
भाकपा-माले ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मार्च
भागलपुर : भाकपा-माले ने भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ जन संपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए इमरजेंसी दिवस के मौके पर भागलपुर में लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाला. भगत सिंह चौक से शुरू होकर मार्च खलीफाबाग चौक, मुख्य बाजार, सुजागंज के रास्ते स्टेशन चौक पर अम्बेदकर गोलंबर पहुंचा. मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले के राज्य कमेटी सदस्य एस के […]
भागलपुर : भाकपा-माले ने भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ जन संपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए इमरजेंसी दिवस के मौके पर भागलपुर में लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाला. भगत सिंह चौक से शुरू होकर मार्च खलीफाबाग चौक, मुख्य बाजार, सुजागंज के रास्ते स्टेशन चौक पर अम्बेदकर गोलंबर पहुंचा.
मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले के राज्य कमेटी सदस्य एस के शर्मा, जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल व नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने किया. वक्ताओं ने कहा कि आम नागरिक भाजपा सरकार की अघोषित भगवा आपातकाल से जूझ रही है. लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए मोदी सरकार लगातार फासीवादी एजेंडों को थोपती जा रही है. भगत सिंह व डॉ आंबेडकर के सपनों का जन भारत बनाने के लिए भाजपा के खिलाफ सामाजिक-राजनीतिक ध्रुवीकरण को मजबूत करना वक्त की आवाज है. इस मौके पर जिला कमेटी सदस्य रेणु देवी, नगर कमेटी सदस्य उषा शर्मा, सुभाष कुमार, अमर कुमार, प्रवीण कुमार पंकज, विष्णु कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement