Advertisement
मेयर के वार्ड में नाला साफ करने गये सफाई कर्मी के साथ मारपीट
भागलपुर : मेयर सीमा साहा के वार्ड 50 के मोहद्दीनगर काली मंदिर के बगल में बुधवार को नाला की सफाई करने गये निगम के सफाई कर्मी अमन बांसफोड़ के साथ स्थानीय लोगाें ने मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिया. उसके बाद वार्ड 50 के सभी सफाई कर्मी ने वार्ड में काम बंद कर दिया […]
भागलपुर : मेयर सीमा साहा के वार्ड 50 के मोहद्दीनगर काली मंदिर के बगल में बुधवार को नाला की सफाई करने गये निगम के सफाई कर्मी अमन बांसफोड़ के साथ स्थानीय लोगाें ने मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिया. उसके बाद वार्ड 50 के सभी सफाई कर्मी ने वार्ड में काम बंद कर दिया और सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर आ गये. मार खाये सफाई कर्मी अमन ने बबरगंज थाना में मनोहर कुमार और उनके अन्य साथी पर मारपीट करने को लेकर आवेदन दिया है.
थाना में दिये आवेदन में सफाई कर्मी अमन ने कहा है कि बुधवार को मोहद्दीनगर काली मंदिर के बगल में नाला सफाई के दौरान नाले में गिरे चप्पल को कूड़ा समझ कर उठाने के समय वहां के निवासी जिसमें मनोहर कुमार और उनके अन्य साथी ने मारपीट किया. वहीं मेयर ने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए.
सफाइकर्मियों ने की बैठक : इस घटना के बाद वार्ड 50 के सभी पुरुष और महिला सफाई कर्मियों ने सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर में बैठक की और इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की. सफाई कर्मियों ने कहा कि यह वार्ड मेयर का वार्ड है लेकिन उन्होंने जानकारी नहीं ली. सफाई कर्मी संजय, राकेश सहित वहां के सभी कर्मी इस घटना से नाराज थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही उस जोन के जोनल प्रभारी हसन खां ने सफाई कर्मी का हाल जाना. स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह ने बताया कि वार्ड 50 के सफाई कर्मी अमन के साथ मारपीट की घटना हुई है. कर्मी ने काम बंद कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement