नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर सोमवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक ने ट्रक खलासी गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी मो सलीम के पुत्र मोहम्मद इम्तियाज को कुचल दिया है. ट्रक के जोरदार धक्का से घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी है. दुर्घटना की सूचना पर परवत्ता पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मौका पाकर धक्का मारने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया. मो इंतियाज ट्रक का खलासी था. विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर जाम के कारण ट्रक जाम में फंस गया था.
ट्रक जाम में फंसे रहने से खलासी ट्रक से नीचे उतर कर घूमने लगा. इस दौरान जाम समाप्त होते ही उसके ट्रक का चालक ट्रक को लेकर आगे बढ़ गया. इस बीच जब वह ट्रक पर जाने के लिए पहुंच पथ पर पैदल चल रहा था तभी अनियंत्रित वेग से चल रहे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. परवत्ता थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल में करा दिया गया. देर रात तक परिजनों के नवगछिया पहुंचने की संभावना है. खलासी के परिजन नवगछिया पहुंचने पर मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जायेगा.