आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी
Advertisement
सुकेश हत्याकांड में चार नामजद
आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी बिहपुर : लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर वार्ड नंबर 12 निवासी गन्नू राय के बेटे सुकेश कुमार हत्याकांड में बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसके पिता ने अपने गांव के ही सुजेश चौधरी, शंकर राय, गोपाल राय व बिट्टू चौधरी को नामजद आरोपित बनाया […]
बिहपुर : लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर वार्ड नंबर 12 निवासी गन्नू राय के बेटे सुकेश कुमार हत्याकांड में बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसके पिता ने अपने गांव के ही सुजेश चौधरी, शंकर राय, गोपाल राय व बिट्टू चौधरी को नामजद आरोपित बनाया गया है. शनिवार को लत्तीपुर-नारायएापुर गंगा जमींदारी तटबंध पर लतामबाड़ी के पास सुजेश का शव बरामद हुआ था. हत्यारों ने उसे गोलियों से भून डाला था. उसके शरीर व चेहरे पर आधा दर्जन गोलियां लगी थीं.
दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पिता ने कहा है कि करीब 10 माह पूर्व ही सुजेश ने उसके घर आकर सुकेश से मारपीट की थी. उसने मुझे भी धमकी देते हुए कहा था कि तुम्हारा बेटा बहुत हीरो बन रहा है. आठ जून की देर शाम शंकर सुकेश को बुलाने मेरे घर पर आया था. उसके साथ कुछ और लोग भी थे. शंकर की मंशा हमलोग समझ नहीं पाये और सुकेश उन लोगों के साथ चला गया. काफी रात तक सुकेश नहीं लौटा, तो हमलोगों ने उसकी तलाश भी की. सुबह जमींदारी बांध पर उसका शव मिला. गन्नू राय ने कहा है कि चारों नामजदों ने मेरे बेटे की साजिश के तहत बुलाकर हत्या कर दी.
इधर थानाध्यक्ष सुचित कुमार खुद इस मामले का अनुसंधान कर रहे हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मृतक के घर व ससुराल में मातम
इधर घटना के दूसरे दिन रविवार को भी मृतक के घर गौरीपुर व ससुराल रामनगर सोनवर्षा में चूल्हे नहीं जले. मृतक की पत्नी अर्चणा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी डेढ़ वर्ष की बेटी की परवरिश कैसे होगी, इसे लेकर सभी चिंतित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement