दुखद. तीन दिन से लापता था रंगरा का युवक
Advertisement
पीरपैंती में कुएं से मिला शव, हत्या की आशंका
दुखद. तीन दिन से लापता था रंगरा का युवक पीरपैंती : थाना क्षेत्र की सलेमपुर पंचायत के शाहाबाद में एनएच 80 किनारे दीनदयाल महतो के घर के सामने कुएं से रविवार को एक युवक का शव मिला. यह खबर फैलते ही गांव और आसपास के लोग जुट गये. झुंपा सिंह, पंकज दास, बंटी रजक, अशोक […]
पीरपैंती : थाना क्षेत्र की सलेमपुर पंचायत के शाहाबाद में एनएच 80 किनारे दीनदयाल महतो के घर के सामने कुएं से रविवार को एक युवक का शव मिला. यह खबर फैलते ही गांव और आसपास के लोग जुट गये. झुंपा सिंह, पंकज दास, बंटी रजक, अशोक यादव, मनोज चौधरी आदि भी पहुंचे और पीरपैंती थाना को सूचना दी. सअनि एके ठाकुर व टीके मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया. शेरमारी बाजार निवासी कुंज बिहारी शुक्ला ने शव की पहचान की. मृतक उसका भांजा था.
वह रंगरा निवासी संजय ठाकुर का छोटा पुत्र रोहन ठाकुर (18) था. कुंजबिहारी ने बताया कि रोहन उसके यहां ही रहता था. उसने शेरमारी उच्च विद्यालय से दो वर्ष पूर्व मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. वह किसी ट्रक में खलासी का काम करता था. 10-15 दिनों से वह अपने पैतृक गांव रंगरा में रह रहा था. शुक्रवार को उसके पिता ने शेरमारी खबर दी थी कि रोहन घर से गायब है. रविवार को उसका शव कुएं से मिला. युवक की हत्या की भी आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने शव को थाना लाया.
इधर सूचना मिलने पर मृतक के दादा शंकर ठाकुर थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा होगा. उधर गांव में उसकी मां मीना शुक्ला रो-रोकर बेहाल है. गांव में भी मातम पसरा है.
ट्रक में खलासी का काम करता था रोहन
शेरमारी बाजार में मामा के घर रहता था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement