भागलपुर : नारायणपुर भवानीपुर थाने के एनएच 31 पर रामूचक गांव के पास बुधवार की सुबह ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटोचालक सहित उस पर सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गयी.
मरनेवालों में नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के नगरह वैसी निवासी रामचंद्र राम (55 वर्ष), सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के चंदरौर निवासी शिक्षक मिथिलेश यादव (40 वर्ष), बांका जिले के फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के कैथा गांव निवासी सिंटू यादव (19 वर्ष), ऑटोचालक खगड़िया जिले के मानसी थाने के खुटिया चुकती गांव निवासी सिकंदर यादव (36 वर्ष) व भागलपुर के बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी आशुतोष कुमार सिंह (45 वर्ष) हैं.
आशुतोष के शव की पहचान उसके मोबाइल से की गयी. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे मानसी से नवगछिया के लिए ऑटो खुला था. अलग-अलग जगहों से पांचों यात्री ऑटो पर सवार हुए थे. रामूचक के पास नवगछिया की ओर जा रहे एक ट्रक ने ऑटो में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही लगते ही तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों ने नगरह वैसी निवासी रामचंद्र राम और चालक सिकंदर यादव को सबसे पहले नारायणपुर पीएचसी पहुंचाया, जहां रामचंद्र राम की मौत हो गयी. चालक सिकंदर यादव को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेजा गया. उसे एंबुलेंस से मायागंज अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन विक्रमशिला सेतु पर घंटों जाम में वह फंस गया. अस्पताल पहुंचने के बाद उसका इलाज शुरू हुआ, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.