भागलपुर : नाथनगर के वार्ड संख्या 1 में हुए तनाव के बाद मौके पर भारी संख्या पहुंची पुलिस ने भीड़ पर काबू पाया. मामले के शांत होते ही इलाके में जगह-जगह पुलिस की टुकड़ियों को गश्ती के लिए लगाया गया. एसएसपी के नेतृत्व में नरगा चौक से ठाकुरबाड़ी तक डेढ़ किलोमीटर सड़क पर 15 चेकपोस्ट बनाये गये.
Advertisement
नरगा चौक से ठाकुरबाड़ी तक बनाये 15 चेकपोस्ट
भागलपुर : नाथनगर के वार्ड संख्या 1 में हुए तनाव के बाद मौके पर भारी संख्या पहुंची पुलिस ने भीड़ पर काबू पाया. मामले के शांत होते ही इलाके में जगह-जगह पुलिस की टुकड़ियों को गश्ती के लिए लगाया गया. एसएसपी के नेतृत्व में नरगा चौक से ठाकुरबाड़ी तक डेढ़ किलोमीटर सड़क पर 15 चेकपोस्ट […]
देर रात साफ कराया गया पत्थर
नाथनगर तनाव के दौरान दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी के बाद पूरे इलाके में सड़कों और घरों की छत पत्थर से भरे पड़े थे. मामले के शांत होते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सड़कों पर पड़े पत्थरों को तुरंत साफ कराया गया. पत्थर हटाने में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस का साथ दिया.
दुकानों में लूटपाट का आरोप
तनाव शांत होने के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के पास दर्जनों लोग लूटपाट की शिकायत लेकर गुहार लगाते रहे. लोगों का कहना था कि उनके घरों और दुकानों में उपद्रवियों ने घुसकर लूटपाट की. कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की गयी.
अभिषेक कुमार नाम का बच्चा हुआ था घायल
मामले में तनाव शुरू होने से पहले जिस बच्चे को सिर में चोट लगी थी वह मसकन बरारी इलाके के कुलदीप दास का पुत्र अभिषेक कुमार था. कुलदीप ने बताया कि उनकी पत्नी शाम के वक्त अपने घर में सोयी थी. तभी उनका बेटा घर से घूमता हुआ बाहर निकलकर आ गया था. इस दौरान चौक पर हो रही मारपीट में लाठी लगने से उसका सिर फट गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement