21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी व अन्य आयोजनों में फिजूलखर्ची के खिलाफ प्रस्ताव लायेगा अग्रवाल समाज :

भागलपुर : जिला अग्रवाल सम्मेलन संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को देवीबाबू धर्मशाला में समाज के लोगों ने ध्वनिमत से संपन्न कराया. संगठन के अध्यक्ष कुंज बिहारी झुनझुनवाला बने. वहीं महामंत्री के पद पर संजय कुमार जैन व कोषाध्यक्ष अभिषेक डालमियां तीन वर्ष के कार्यकाल 2018-2021 सत्र के लिये निर्वाचित हुए. चुनाव प्रक्रिया में […]

भागलपुर : जिला अग्रवाल सम्मेलन संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को देवीबाबू धर्मशाला में समाज के लोगों ने ध्वनिमत से संपन्न कराया. संगठन के अध्यक्ष कुंज बिहारी झुनझुनवाला बने. वहीं महामंत्री के पद पर संजय कुमार जैन व कोषाध्यक्ष अभिषेक डालमियां तीन वर्ष के कार्यकाल 2018-2021 सत्र के लिये निर्वाचित हुए.
चुनाव प्रक्रिया में अग्रवाल समाज के 90 आजीवन सदस्य शामिल हुए. लोगों ने खड़े हाेकर पहले पदाधिकारियों का नाम सुझाया. इसके बाद सर्वसम्मति से सभी लोगों ने हाथ उठाकर नाम पर अपनी मुहर लगा दी. दोबारा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद अध्यक्ष कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने कहा कि वह समाज के लोगों को एकजुट कर संगठन को मजबूत करेंगे. साथ ही अग्रवाल समाज के लोगों को शादी-विवाह में फिजूल खर्ची जैसे दिखावे को रोकने का प्रस्ताव लायेंगे.
महामंत्री संजय कुमार जैन ने बताया कि अग्रवाल सम्मेलन की ओर से नियमित मेडिकल कैंप का आयोजन करेंगे. शहर में पेयजल के लिये वाटर कूलर लगायेंगे. महिला सशक्तीकरण को लेकर गरीब छात्राओं को किताबें, गृहिणियों के बनाये सामान को बाजार उपलब्ध कराना व शादी-विवाह के लिये परिचय सम्मेलन का नियमित आयोजन करेंगे.
इस दौरान कोषाध्यक्ष अभिषेक डालिमयां ने कहा कि अगले तीन वर्ष के कार्यकाल में वह महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को शहर में स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. हर वार्षिक सम्मेलन में समाज के ज्यादा से ज्यादा टॉपर छात्र-छात्राओं को वजीफा दिलायेंगे.
निर्वाचित सदस्य 12 कार्यकारिणी का करेंगे चयन: चुनाव पर्यवेक्षक लक्ष्मी नारायण डोकानियां, चुनाव पदाधिकारी शंकर लाल जैन, प्रादेशिक चुनाव पर्यवेक्षक महेश प्रसाद राय, चुनाव संयोजक पुनीत चौधरी व पर्यवेक्षक बनवारी लाल खेतान थे.
मीडिया प्रभारी रवि प्रकाश बुधिया ने बताया कि सभी नवनिर्वाचित सदस्य अब तीन-तीन उपाध्यक्ष व मंत्री, एक-एक सह कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी व 12 कार्यकारिणी सदस्यों काे चयनित करेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले 2015-18 सत्र में अध्यक्ष के पद पर कुंज बिहारी झुनझुनवाला व महामंत्री संजय कुमार जैन ही थे. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर अमरनाथ चमड़िया थे. तीन पदों पर हुए चुनाव में सिर्फ कोषाध्यक्ष पद पर बदवाल हुआ.
आजीवन सदस्य डॉ पवन कुमार पोद्दार को किया सम्मानित… :चुनाव संपन्न होने के बाद अग्रवाल सम्मेलन के आजीवन सदस्य व टीएमबीयू के एमबीए विभाग के कोआॅर्डिनेटर को नीलांबर-पीतांबर विवि मेदनीनगर झारखंड के प्रति कुलपति बनने पर उन्हें सम्मानित किया गया. समाज के लोगों ने उन्हें फूलमाला व अंगवस्त्र पहनाकर विवि के प्रतिकुलपति बनने पर बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें