हादसा. ऑटो से फुल्लीडूमर से बूढ़ानाथ जा रहे थे परिजन
Advertisement
बाइक को बचाने में ऑटो पलटा लड़की की मां समेत 11 घायल
हादसा. ऑटो से फुल्लीडूमर से बूढ़ानाथ जा रहे थे परिजन नाथनगर : कजरैली थानाक्षेत्र के तमौनी मोड़ के पास बाइक को बचाने के क्रम में एक ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार लोग फुल्लीडूमर से बूढ़ानाथ शादी में शामिल होने जा रहे थे. इस हादसे में लड़की की मां समेत ऑटो सवार कुल 11 लोग […]
नाथनगर : कजरैली थानाक्षेत्र के तमौनी मोड़ के पास बाइक को बचाने के क्रम में एक ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार लोग फुल्लीडूमर से बूढ़ानाथ शादी में शामिल होने जा रहे थे. इस हादसे में लड़की की मां समेत ऑटो सवार कुल 11 लोग घायल हो गये. घायलों में ज्यादातर महिलायें व छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं. इनमें पूनम देवी (55) गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. घायलों में, गुंजा कुमारी (16), संजीव (30), त्रिषा कुमारी (4), राजहंस कुमार (4), सुमन (8) समेत 11 लाेग शामिल हैं. सभी बांका जिले के फुल्लीडूमर के रंगनिया के रहनेवाले हैं.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का नजदीकी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.
एक्सीडेंट की सूचना पर कजरैली पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पूनम देवी को मायागंज अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार दो ऑटो कजरैली से भागलपुर जा रहा था, इसी दौरान तमोनी मोड़ के पास एक बाइक बीच सड़क पर आ गयी. बाइक को बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. घायल महिला पूनम देवी ने बताया कि, उनकी बेटी की शादी बूढ़ानाथ मंदिर भागलपुर में है, सभी लोग वहीं जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement