27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध से नाराज बेटे ने मां को गोलियों से उड़‍ाया, मौत

जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के सन्हौली गांव में रविवार की रात अवैध संबंध का आरोप लगा बेटे ने अपनी मां की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या का कारण महिला का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा है. वह व्यक्ति फिलहाल गोराडीह के माछीपुर में रह रहा है. […]

जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के सन्हौली गांव में रविवार की रात अवैध संबंध का आरोप लगा बेटे ने अपनी मां की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या का कारण महिला का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा है. वह व्यक्ति फिलहाल गोराडीह के माछीपुर में रह रहा है. घटना से पहले बीबी जहाना खातून (45) के बेटों मो तबरेज व मो शाहनवाज में घर की छत पर विवाद हुआ था.
इसी दौरान तबरेज ने अपनी मां पर एक के बाद एक दो गोलियां चलायीं. एक गोली उसकी बायीं आंख के बगल में और दूसरी पेट में लगी. गोलियां लगते ही जहाना जमीन पर गिर गयी और कुछ देर तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद तबरेज और शाहनवाज घर से फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग महिला के घर पर पहुंचे, तो वहां उसका शव पड़ा था. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. रात में ही पुलिस सन्हौली गांव पहुंची और छानबीन के बाद शव को थाने ले गयी.
बेटी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
मृतका की बेटी नेहा परवीन ने अपने भाई तबरेज व शाहनवाज के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. नेहा ने पुलिस को बताया कि नौ साल पहले उसके पिता की मौत हो गयी थी. उसकी मांका मो मन्नू के साथ संबंध था और वह उससे निकाह करना चाहती थी. इसी कारण भाई तबरेज व शाहनवाज उसका विरोध करते थे.
इससे पहले भी उसकी मां का संबंध सन्हौली के ही मो महबूब से था. वह उससे भी निकाह करना चाहती थी. उस वक्त सामाजिक स्तर पर पंचायत कर मामला सुलझाया गया था. उसके बाद जब मां का मन्नू से अवैध संबंध हुआ, तो एक बार फिर से घर में विवाद शुरू हो गया. घर के सभी लोग उसे मन्नू से दूर रहने के लिए समझाते थे, लेकिन वह अक्सर फोन पर मन्नू से बात किया करती थी. रविवार की शाम भी इसी बात को लेकर उसकी मां और भाई तबरेज व शहनबाज के बीच झगड़ा हुआ. झगड़ते हुए ही सभी छत पर गये, जहां छोटा भाई शादाब पहले से मौजूद था.
विवाद के दौरान दोनों भाइयों ने मां के साथ मारपीट शुरू कर दी. फिर तबरेज ने उसपर दो गोलियां चलायीं. एक गोली उसके चेहरे पर और दूसरी पेट में लगी. नेहा ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर जब वह छत पर पहुंची, तो मां छत के फर्श पर गिरी हुई थी. मां के पास छोटा भाई शादाब रो रहा था. पूछने पर उसने घटना की सारी जानकारी दी. वहीं पर भाई तबरेज हाथ में हथियार लिये खड़ा था. लोगों को जुटते देख तबरेज व शहनबाज वहां से भाग गये.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि मृतका की बेटी नेहा के बयान पर उसके दोनों बेटों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला के अवैध संबंधों के कारण ही उसकी हत्या करने की बात सामने आ रही है. छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें