Advertisement
अमरजीत हत्याकांड में एसएसपी ने एसआइटी से ली जानकारी, एक हाइ प्रोफाइल व्यक्ति को पुलिस लाइन बुलाकर की गयी पूछताछ
भागलपुर : अमरजीत हत्याकांड मामले में एसआइटी अनुसंधान में सहयोग के लिए जरूरत पड़ने पर विधायक से भी पूछताछ कर सकती है. एसएसपी आशीष भारती ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि भागलपुर की कमान संभालने के बाद वह लगातार मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. मामले की जांच के लिए गठित एसआइटी […]
भागलपुर : अमरजीत हत्याकांड मामले में एसआइटी अनुसंधान में सहयोग के लिए जरूरत पड़ने पर विधायक से भी पूछताछ कर सकती है. एसएसपी आशीष भारती ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि भागलपुर की कमान संभालने के बाद वह लगातार मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. मामले की जांच के लिए गठित एसआइटी से पल-पल की कार्रवाई की रिपोर्ट ली जा रही है. मामले की समीक्षा डीआइजी खुद कर रहे हैं.
विगत दो दिनों से पूछताछ की रफ्तार में अचानक आयी तेजी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामले में पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार है. किसी भी वक्त मामले में गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जानकारी के मुताबिक एसआइटी ने रविवार देर रात पुलिस लाइन में एक हाइ प्रोफाइल व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया था. उक्त व्यक्ति से पुलिस ने घटना के दिन के उसकी गतिविधि की जानकारी ली है. मामले में पुलिस ने अमरजीत राय और उसके संबंध की जानकारी भी ली है.
पुलिस के वरीय अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद कुछ दिनों तक पुलिस मामले में दर्ज प्राथमिकी की वजह से भटक गयी थी. जबतक पुलिस मामले में सही दिशा पर पहुंचती मामले में लिप्त आरोपित सावधान हो चुके थे. घटना को अंजाम देने वाले शूटरों को भी आगाह कर दिया गया था. वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार परिजनों से हो रही पूछताछ में भी अनुसंधान में काफी सहायता मिली है. एसएसपी ने बताया कि मामले में अमरजीत की पत्नी और उसके परिजनों द्वारा कुछ अन्य मामलों का पता चला था. मामले में जरूरत पड़ने पर अमरजीत की पत्नी का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement