भागलपुर: बौंसी मुख्य सड़क पर ढाका मोड़ पुल के पास बुधवार अहले सुबह सड़क दुर्घटना में चालक की मौत के बाद ग्रामीणों ने मिनी ट्रक पर लदी खस्सियां लूट ली. दुर्घटना में घायल चार खस्सी व्यापारी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. मृतक चालक सिकंदर यादव (50) बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर का रहने वाला था.
जबकि घायल खस्सी व्यापारियों में वंशीटीकर के जावेद, मजहर, मुन्ना और कटहलबाड़ी (तिलकामांझी) के अशोक ठाकुर शामिल हैं. सभी का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है.
डॉक्टरों ने अशोक ठाकुर की हालत नाजुक बतायी है. ट्रक 38 खस्सी को लेकर मोहनपुर हाट (देवघर) जा रही थी. रास्ते में पुल के पास सामने से आ रही एक ट्रक ने मिनी ट्रक में किनारे से धक्का मार दिया. इसमें मिनी ट्रक पलट गयी. मौके पर चालक और दो खस्सी की मौत हो गयी. पीड़ित जावेद ने बताया कि दुर्घटना के बाद ग्रामीण घायलों की मदद करने के बजाय खस्सी लूटने लगे. ट्रक में रखा 18 हजार कैश, तीन मोबाइल लूट लिया. लूटे 36 खस्सियों की कीमत करीब तीन लाख रुपये के आसपास है.