सुलतानगंज : श्रम प्रवर्तन विभाग के धावा दल ने शुक्रवार को सुलतानगंज के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित एक मिठाई की दुकान में छापेमारी की. वहां काम कर रहे एक बाल श्रमिक को मुक्त करा उसे बाल कल्याण समिति भागलपुर भेज दिया गया. मुक्त कराया गया बालक शाहकुंड प्रखंड के सजौर के भंडारवन गांव निवासी अशोक पासवान का पुत्र कन्हैया कुमार (12) है. धावा दल में जिला श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार, दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह व प्रखंड श्रम पदाधिकारी विमल कुमार शामिल थे.
जिला श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि कन्हैया लाल अपनी मिठाई दुकान में 26 दिनों से बालक से काम करा रहा था. उसे निर्धारित मजदूरी से भी कम पैसा दिया जा रहा था. होटल मालिक को क्षतिपूर्ति के लिए 20 हजार रुपया का जुर्माना भरने का नोटिस भेजा जायेगा. एक सप्ताह में पैसे जमा नहीं करने पर मामला दर्ज कराया जायेगा.
होटल मालिक से 247 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 26 दिन की मजदूरी भी वसूली जायेगी. बरामद किये गये बालक के लिए जिला बाल श्रम पुनर्वास कल्याण समिति में भरण-पोषण की व्यवस्था की जायेगी. इसके परिवार की आर्थिक स्थिति का पता लगाया जायेगा. किस मजबूरी में बच्चे को काम करने के लिए भेजा था, इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. थाना में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने लिखित जानकारी दी. इसके बाद बालक को भागलपुर लेकर चले गये.