भागलपुर : तिलकामांझी में प्रदर्शनकारियों ने जम कर उत्पात मचाया. हो-हंगामा, पुलिस से बहस, तो जेल रोड में बंद समर्थक और दुकानदारों में झड़प, आगजनी और हंगामे से पूरे इलाके में दहशत बना रहा. प्रदर्शनकारी सुबह 10 बजे तिलकामांझी चौक पर पहुंचे और चारों रास्ते पर बांस-बल्ला लगा कर बंद कर दिया. एसएसपी आवास के ठीक सिग्नल के पास लोहे की बैरिकेडिंग लगा दिया. चौक पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. बैनर-पोस्टर के साथ जुलूस निकला. कुछ प्रदर्शनकारियों ने ढोल बजा कर दुकानें बंद करायी.
चारों रोड बंद होने से जो कोई बाइक सवार गली-मोहल्ले की सड़क से होकर तिलकामांझी चौक पर पहुंच रहे थे, उनकी पिटाई प्रदर्शनकारी कर रहे थे व बाइक के चक्के का हवा खोल दे रहे थे. कुल मिला कर चार से पांच घंटे चौक से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही.