भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अरविंद पंजियारा ने निगम में हो रहे घोटाला की जांच कराने की मांग सरकार से की है. डॉ पंजियरा ने सरकार को भेजे पत्र में कहा कि टैक्स के नाम पर नगर निगम जनता से लाखों रुपये वसूलता है. वह पैसा कहां हैं. उन्होंने पत्र में कहा कि भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनने से एक साल बीत चुका है. लेकिन धरातल पर एक भी काम स्मार्ट सिटी का नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने मामले को लेकर सामाजिक व जन प्रतिनिधियों को सामने आने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सभी का सहयोग नहीं होगा शहर साफ सुथरा नहीं बनेगा.
Advertisement
निगम घोटाला की उच्चस्तरीय जांच कराये सरकार
भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अरविंद पंजियारा ने निगम में हो रहे घोटाला की जांच कराने की मांग सरकार से की है. डॉ पंजियरा ने सरकार को भेजे पत्र में कहा कि टैक्स के नाम पर नगर निगम जनता से लाखों रुपये वसूलता है. वह पैसा कहां हैं. उन्होंने […]
मेयर ने दक्षिणी क्षेत्र का किया निरीक्षण व्यवस्था को कोसा
निगम के रजिस्टर में दर्ज हैं 72,297 होल्डिंग
सड़क पर ही लगा रहे वाहन,पार्किंग की जगह नहीं
निगम क्षेत्र के मुख्य बाजार में ऐसे दुकान भी बनाये गये हैं जो वाहन खड़ी करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है,लेकिन बड़े-बड़े दुकान बना दिये गये हैं. मुख्य सड़क में आधे से अधिक ऐेसे दुकानें है जो पार्किंग की सुविधा नहीं दी है और सड़क किनारे वाहन लगाये जा रहे हैं. बाजार में बने ऐसे दुकानदारों पर निगम की नजर नहीं जा रही है. शहर में कई ऐसे कई अपार्टमेंट हैं जिसमें पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं. कई ऐसे अपार्टमेंट बन गये हैं जो गली-कूचे में हैं. लेकिन निगम की निगाहें इस पर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement