सृजन के आरोपित अरुण कुमार ने कल्याण विभाग से मांगी जानकारी
Advertisement
वर्ष 2013-14 से अब तक इनकम टैक्स व सर्विस बुक के बारे में जानकारी मांगी
सृजन के आरोपित अरुण कुमार ने कल्याण विभाग से मांगी जानकारी भागलपुर : सृजन घोटाले के आरोपित जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार ने अपने वर्ष 2013-14 से पकड़े जाने तक के कार्यकाल में इनकम टैक्स व सर्विस बुक को लेकर जानकारी मांगी है. आरटीआइ के माध्यम से आरोपित की मांगी जानकारी पर जवाब तैयार हो […]
भागलपुर : सृजन घोटाले के आरोपित जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार ने अपने वर्ष 2013-14 से पकड़े जाने तक के कार्यकाल में इनकम टैक्स व सर्विस बुक को लेकर जानकारी मांगी है. आरटीआइ के माध्यम से आरोपित की मांगी जानकारी पर जवाब तैयार हो रहा है. बता दें कि आरोपित पूर्व में सस्पेंड हो चुका है तथा उनके खिलाफ विजिलेंस भी जांच कर रही है. सृजन घोटाले में पकड़े गये अरुण कुमार के घर से एसआइटी की टीम ने काफी मात्रा में ज्वेलरी व पासबुक जब्त किये थे. आय से अधिक संपत्ति को लेकर भी उक्त आरोपित पर मामला चल रहा है.
डीआरडीए ने महालेखाकार से मांगी नुकसान पर रिपोर्ट: डीआरडीए ने महालेखाकार से कुल नुकसान की रिपोर्ट मांगी है. सृजन घोटाले में डीआरडीए से राशि की निकासी हुई, लेकिन वह राशि अवैध रूप से जमा करा दी गयी थी. मगर इस राशि के अवैध निकासी के कारण विभाग को बैंक का ब्याज भी नुकसान हुआ. इस नुकसान को लेकर बार-बार एजी को ईमेल किया जा रहा है. ताकि उस राशि की मांग संबंधित बैंक से हो सके.
डीआरडीए व जिला परिषद का कागजात ले गयी एजी
पिछले कई दिनों से डीआरडीए व जिला परिषद की जांच करने आयी महालेखाकार की टीम वापस पटना चली गयी. विश्वंभर कुमार के नेतृत्व में आयी टीम पटना जाने से पहले जरूरत वाले कागजात की स्कैन कॉपी ले गयी है. जल्द ही एजी अपनी रिपोर्ट संबंधित विभाग को देगी. इधर, जिला परिषद के खातों की जांच सीए से करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement