पांच कॉलेजों में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, महिला कॉलेज खगड़िया में चुनाव स्थगित
Advertisement
मतदान शांतिपूर्ण हुआ, पुलिस की थी पुख्ता व्यवस्था
पांच कॉलेजों में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, महिला कॉलेज खगड़िया में चुनाव स्थगित शिक्षक को सहायक डीएम के बॉडीगार्ड ने जड़ा थप्पड़ भागलपुर : टीएमबीयू में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव के दौरान मारवाड़ी कॉलेज में जो स्थिति बन गयी थी, उससे लगा कि चुनाव नहीं हो पायेगा. सहायक जिलाधिकारी (प्रशिक्षु आइएएस) के बॉडीगार्ड ने आइआरपीएम […]
शिक्षक को सहायक डीएम के बॉडीगार्ड ने जड़ा थप्पड़
भागलपुर : टीएमबीयू में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव के दौरान मारवाड़ी कॉलेज में जो स्थिति बन गयी थी, उससे लगा कि चुनाव नहीं हो पायेगा. सहायक जिलाधिकारी (प्रशिक्षु आइएएस) के बॉडीगार्ड ने आइआरपीएम
शिक्षक को सहायक…
के शिक्षक डॉ आरके चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके विरोध में शिक्षकों ने मतदान कार्य का बहिष्कार कर दिया. एक घंटे तक मतदान रुका रहा. इस बीच मध्यस्थता करने आये सदर एसडीओ सुहर्ष भगत को शिक्षक संघ के सचिव डॉ एके साह ने स्पष्ट कह दिया कि जब तक सहायक जिलाधिकारी यहां आकर शिक्षकों के सामने माफी नहीं मांगेंगे, वोटिंग शुरू नहीं होगी. इसके बाद कुलपति पहुंचे और एसडीओ व सभी पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की.
इसमें यह तय हुआ कि शाम पांच बजे सहायक जिलाधिकारी आकर माफी मांगेंगे. फिर वोटिंग शुरू हुई. हालांकि शाम पांच बजे तक सहायक जिलाधिकारी नहीं पहुंचे और दूसरी ओर शिक्षक संगठन ने कुलपति की मौजूदगी में शाम को कॉलेज में बैठक की. मारवाड़ी कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव प्रो एके साह ने बताया कि सहायक जिलाधिकारी समय पर नहीं पहुंचे. बुधवार तक माफी मांगने का समय सहायक जिलाधिकारी को दिया गया है. अगर माफी नहीं मांगेंगे, तो प्रमंडलीय आयुक्त से मिल कर बात की जायेगी. इसके बाद भी माफी नहीं मांगी, तो एफआइआर दर्ज करायेंगे. शिक्षकों द्वारा धरना और आमरण-अनशन शुरू किया जायेगा. इसके साथ-साथ कुलाधिपति से लिखित शिकायत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement